16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायसेन

फसलों पर फिर ओलों की मार

सिलवानी क्षेत्र में फिर हुई ओलावृष्टि, दो दिन में बारिश और ओलों से बर्बा हुई फसलें।

Google source verification

रायसेन. शुक्रवार के बाद शनिवार को फिर जिले में फिर बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों की कमर तोड़ी। जिले की सिलवानी तहसील क्षेत्र में शनिवार की दोपहर अचानक मौसम ने फिर अपना रुख बदला और बारिश के साथ ओलावृष्टि होने लगी। देखते ही देखते जमीन बर्फ की चादर बिछ गई। इस प्राकृतिक आपदा से किसानों की रबी की फसलें बड़े पैमाने पर खराब होने की जानकारी मिली है।
शुक्रवार को भी सिलवानी के साथ बेगमगंज, बाड़ी तहसील क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि हुई थी। शनिवार को दोपहर के समय मौसम तेज हवा के साथ बारिश लेकर आया। बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि होने लगी। सिलवानी तहसील क्षेत्र के ग्राम रामगढ़, निम्नापुर, चिकली, गुप्ति, हमीरपुर, बम्होरी सहित आसपास के क्षेत्रों में जमकर ओलावृष्टि की जानकारी मिली है। यहां के किसानों ने बताया कि चने के आकार से बड़े ओला आसमान से अंधाधुंध बरस रहे थे। देखते ही देखते जमीन पर बर्फ का ढेर लग गया। तथा लगभग 20 मिनट तक हुई ओलावृष्टि के बाद बर्फ ने पिघनले में 1 घंटे का समय लिया। इस ओलावृष्टि से खेतो में खड़ी एवं कटी रखी फसलें बड़े पैमाने पर खराब होने की आशंका है। क्षेत्रीय किसानों ने शासन प्रशासन से जल्द सर्वे कराकर मुआवजा वितरण की मांग की है।
दो दर्जन गांवों में नुकसान
बेगमगंज क्षेत्र में बारिश के साथ ओलावृष्टि से तहसील के करीब 2 दर्जन गांवों में कहीं कम तो कहीं ज्यादा नुकसान हुआ है। जिसका आकलन करने के लिए राजस्व अधिकारियों की टीम हल्का पटवारियों के साथ मौका मुआयना करने में जुटी हुई है। क्षेत्र में ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को अधिक नुकसान बताया जा रहा है।