
एक करोड़ रुपए से बनेगा जाखला धाम हनुमान मंदिर
रायसेन/ मंडीदीप। औद्योगिक शहर सहित आसपास के क्षेत्र की आस्था का केन्द्र श्री जाखला धाम हनुमान मंदिर Hanuman Temple का जीर्णोंद्वार होगा। इस आशय का निर्णय मंदिर प्रांगण में आयोजित ट्रस्ट की बैठक में लिया गया। बैठक meeting में सर्वसम्मती से मंडीदीप नपा अध्यक्ष बद्री सिंह चौहान को मंदिर निर्माण समिति का अध्यक्ष चुना गया। चौहान की अध्यक्षता में जल्द ही निर्माण construction समिति का गठनकर मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर लोक न्यास जाखलाधाम सिमराई ट्रष्ट के सचिव बागमल मारण ने बताया कि नवनिर्मित मंदिर 2100 वर्गफीट में बनाया जाएगा। इसमें 40 गुणा 50 क्षेत्र में मंदिर तथा 10 फीट का पोर्च होगा।
मंदिर निर्माण की रूपरेखा बनाई गई
वहीं मंदिर का शिखर 51 फीट का होगा। मारण ने बताया कि लम्बे समय से मंदिर के नवनिर्माण की पहल की जा रही थी। वहीं ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक पटेल ने बताया कि मंडीदीप औबेदुल्लागंज के बीच स्थित जाखालाधाम हनुमान मंदिर के प्रति लोगों में आस्था हैं, यहां प्रति मंगलवार शनिवार हजारों की संख्या में हनुमान भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं। यहां लोगों की आस्था के अनुसार भव्य मंदिर निर्माण की रूपरेखा बनाई गई है, जिस पर जल्द अमल शुरू हो जाएगा।
प्राकृतिक सुन्दरता के बीच स्थापित है मंदिर
श्री जाखलाधाम हनुमान मंदिर हाईवे पर जाखला पुल से 500 मीटर की दूरी पर रेलवे लाइन के दूसरी ओर एक टीले पर बना हुआ है। मंदिर के चारों ओर हरे-भरे पेड़ लगे होने के साथ नदी का पानी बहता है। बारिश के दिनों में चारो ओर पानी और हरियाली की चादर नजर आती है। प्राकृतिक सुन्दरता के चलते यहां आने वाले श्रद्धालु यहीं के होकर रह जाते हैं। यहां हनुमान भक्तों द्वारा प्रति मंगलवार शनिवार को अपनी श्रद्धा अनुसार अखंड रामायण और भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं।
जाखलाधाम मंदिर ट्रस्ट ने मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, इस जिम्मेदारी पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करूंगा, बहुत जल्द मंदिर निर्माण का श्रीगणेश करेंगे।
बद्री सिंह चौहान, अध्यक्ष जाखला मंदिर निर्माण समिति
Published on:
25 Jul 2019 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
