17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शपथ ग्रहण के साथ हिन्दू उत्सव समिति ने कार्यकारिणी घोषित की

कैलाश ठाकुर महामंत्री, चेतन राय बने हिउस उपाध्यक्ष

less than 1 minute read
Google source verification
कैलाश ठाकुर महामंत्री, चेतन राय बने हिउस उपाध्यक्ष

शपथ ग्रहण के साथ हिन्दू उत्सव समिति ने कार्यकारिणी घोषित की

रायसेन. मंगलवार को रामअयोध्या गार्डन में हिन्दू उत्सव सामिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पतिराम प्रजापति का शपथग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान हिउस की कार्यकारिणी भी घोषित की गई। इसमें कैलाश ठाकुर को महामंत्री बनाया गया व चेतन राय सहित वीरेंद्र गौर, भावेश खूबचंदानी, मूलचंद कुशवाहा, राधेश्याम सराठे, अरुण वैष्णव, गिरजेश कुशवाहा, सुरेंद्र वर्मा सहित 15 उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। कोषाध्यक्ष के पद पर सुजीत राठौर, सह सचिव के पद पर कंछेदी चक्रवर्ती, प्रवक्ता संघर्ष शर्मा एवं संगठन मंत्री के पद पर 11 पदाधिकारी शामिल किए गए हैं। इसके अलावा 16 विशेष आमंत्रित सदस्यों को समिति में रखा गया है। पूर्व हिंदू उत्सव समिति के सभी अध्यक्षों को संरक्षक मंडल में शामिल किया गया है। समिति के अन्य पदाधिकारियों सहित कार्यसमिति सदस्यों एवं वार्ड अध्यक्षों की घोषणा विचार-विमर्श के बाद की जाएगी।

श्रीहिंदू उत्सव समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पतिराम प्रजापति ने कहा कि जिस प्रकार से समाज ने मुझे अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है उसे मैं बखूबी निभाऊंगा और सारे समाज को एक साथ लेकर चलूंगा। इसके साथ ही समाज में होने वाले सभी धार्मिक कार्यों में समाज के साथ मिलकर बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए तत्पर रहूंगा। हिंदू समाज के स्वाभिमान पर आंच नहीं आने दूंगा उन्होंने सभी मौजूद अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों पत्रकारों के प्रति आभार जताया।
शपथग्रहण कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, प्रमोद कांकर, राजकुमार यादव, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रवंशी, बृजेश चतुर्वेदी, कन्हैया लाल सूरमा, भैया लाल कुशवाहा, शंकरलाल चक्रवर्ती, मनोज अग्रवाल, लीला सोनी, बबलू ठाकुर, संजीव जाट, विष्णु खूबचंदानी, व्यापार महासंघ अध्यक्ष संतोष साहू, नरेंद्र माहेश्वरी, कन्हैया लाल सोनी, बंटी चक्रवर्ती आदि मौजूद रहे।