31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway: 30 नवंबर और 1 दिसंबर को सांची स्टेशन में रुकेंगी ट्रेन, ये है कारण

Indian Railway: रेलवे ने 30 नवंबर और 1 दिसंबर को सांची स्टेशन पर ट्रेन का हॉल्ट दिया है.......

less than 1 minute read
Google source verification
Indian Railway

Indian Railway

Indian Railway: भारतीय रेलवे द्वारा चेतियागिरी विहार की 72वीं वर्षगांठ एवं सांची स्तूप पर अवशेषों की प्रदर्शनी के अवसर पर सांची में मेले का आयोजन किया जा रहा है। यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है।

यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे ने 30 नवंबर और 1 दिसंबर को सांची स्टेशन पर ट्रेन 12615/12616 पुरट्चि तलैवर डॉ. एमजी रामचंद्रन (चेन्नई) सेंट्रल-नई दिल्ली-पुरट्चि तलैवर डॉ. एमजी रामचंद्रन (चेन्नई) सेंट्रल जीटी एक्सप्रेस एवं 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का 2 मिनट का अस्थाई हाल्ट दिया है।

इस तरह होगा हॉल्ट

-ट्रेन 12615 पुरट्चि तलैवर डॉ. एमजी रामचंद्रन (चेन्नई) सेंट्रल-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस सांची स्टेशन पर आवागम/प्रस्थान समय रात 19.10/19.12 बजे।

-इसी प्रकार ट्रेन 12616 नई दिल्ली-पुरट्चि तलैवर डॉ. एमजी रामचंद्रन (चेन्नई) सेंट्रल जीटी एक्सप्रेस सांची स्टेशन पर आवागम/प्रस्थान समय मध्यरात्रि 02.46/02.48 बजे रहेगा।

-गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सांची स्टेशन पर 06.42 पहुंचकर, 06.44 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

-इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सांची स्टेशन पर 17.22 पहुुंचकर, 17.24 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

Story Loader