6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोयाबीन पर तंबाकू की इल्ली तो धान पर सफेद माहू का प्रकोप

मौसम में बदलाव से फसलों पर कीट व्याधियों का हो रहा असर।

less than 1 minute read
Google source verification
सोयाबीन पर तंबाकू की इल्ली तो धान पर सफेद माहू का प्रकोप

सोयाबीन पर तंबाकू की इल्ली तो धान पर सफेद माहू का प्रकोप

रायसेन. पत्तों को चट कर रही इल्लियां। (15-05)
रायसेन.इस समय सोयाबीन की फसल में सेमीलूपर व तम्बाकू की इल्ली, धान की फसल में सफेद माहू एवं अरहर की फसल में पत्ती लपेटक कीट का प्रकोप देखा जा रहा है। मौसम में बार-बार बदलाव और समय पर सही बारिश नहीं होने से फसलों पर कीट व्याधि का असर हो रहा है। इल्लियों पर दवा भी काम नहीं कर रही है। जिससे किसान परेशान हैं। बीते एक सप्ताह से रुक-रुक कर बारिश जारी है, लेकिन इससे पहले लगभग 15 दिन बारिश नहीं होने और तेज धूप निकलने से फसलों पर खतरा बढ़ गया था। अब बीमारियों और कीटों ने हमला कर दिया है। फसलों को इन व्याधियों से बचाने कृशि विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं। गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र में कुछ किसानों को बुलाकर परिचर्चा भी की गई, जिसमें किसानों को फसलों की सुरक्षा के उपाय बताए गए।
फसलों को इन व्याधियों से बचाने कृशि विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं। गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र में कुछ किसानों को बुलाकर परिचर्चा भी की गई, जिसमें किसानों को फसलों की सुरक्षा के उपाय बताए गए।
ये उपाय करें किसान
सोयाबीन में सेमीलूपर व तम्बाकू की इल्ली के लिए
ब्रोफानिलिडे 300 एससी मात्रा 42-62 ग्राम/हैक्टेयर।
नोबाल्यूरॉन 5.25 प्रतिशत, इण्डोक्साकार्ब 4.50 एससी 825-875 मिली/हैक्टेयर।
टेट्रानिलिप्रोल 12.8 एससी 250-300 मिली/हैक्टेयर।
स्पाइनेटोरम 11.70 एससी 450 मिली/हैक्टेयर।
-
धान की फसल में सफेद माहू के लिए
इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एसएल 250 मिली/हैक्टेयर।
विप्रोफेंजिन 25 एससी 750 मिली/हैक्टेयर।
पाइमेट्रोजाइन 300 मिली/हैक्टेयर।
(इनमें से किसी एक दवा का छिडक़ाव करें)
ये थे परिचर्चा में शामिल
वैज्ञानिक परिचर्चा में उपसंचालक कृषि एनपी सुमन, सहायक उपसंचालक दुष्यंत धाकड़, कृषि विज्ञान केन्द्र प्रमुख डॉ. स्वप्निल दुबे, वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कुमार द्विवेदी एवं सुनील केथवास सहित जिले के सातों विकासखंड से आए किसान शामिल थे।
--------------