20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायसेन

महिलाओं को दी लाड़ली बहना योजना की जानकारी

ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचीं सीइओ।

Google source verification

रायसेन. लाड़ली बहना योजना के तहत 25 मार्च से कैम्प लगाकर पात्र महिलाओं के आवेदन लिए जाएंगे। जिला पंचायत सीइओ अंजू पवन भदौरिया ने उदयपुरा, बाड़ी और सुल्तानपुर क्षेत्र में कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र तथा एमपी ऑनलाईन कियोस्क पर जाकर महिलाओं की समग्र आईडी में इकेवायसी कार्य का जायजा लिया गया। उन्होंने महिलाओं से योजना के बारे में चर्चा करते हुए जानकारी ली। महिलाएं लाड़ली बहना योजना के प्रति बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें योजना की पूरी जानकारी है। सीइओ ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों से अभी तक किए गए समग्र आईडी इकेवायसी कार्य की जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिए।

चारगांव में स्व-सहायता समूह की महिलाओं से की चर्चा

जिला पंचायत सीईओ भदौरिया ने भ्रमण के दौरान चारगांव पंचायत में पहुंचकर स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्व-सहायता समूहों तथा ग्राम की सभी पात्र महिलाओं को योजना के बारे में जानकारी दें तथा योजना का लाभ दिलाने में सहभागी बनें। जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम में किए जा रहे विकास कार्यो तथा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की भी जानकारी ली।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों, विभागीय गतिविधियों तथा शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री दुबे ने सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों तथा उनके निराकरण संबंधी कार्यवाही की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि कोई भी शिकायत अनावश्यक रूप से लंबित ना रहे।