
कोरोना से बचाव के लिए पूजन-प्रसादी तक सीमित रहा कर्मा जयंती कार्यक्रम
गैरतगंज. नगर साहू समाज द्वारा कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते शुक्रवार को संक्षिप्त रूप में केवल पूजा-अर्चना कर भक्त शिरोमणि माता कर्मा देवी की जयंती मनाई गई। इस मौके पर समाजजनों ने माता कर्मा देवी के आदर्शों पर चलने एवं कोरोना वायरस के प्रकोप से सुरक्षा का संकल्प लिया।
प्रसाद वितरण किया
श्रीराम जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना एवं प्रसादी वितरण कर जयंती मनाई गई। इस मौके पर समाज के सभी स्वजातीय बंधु क्रम से मंदिर पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल हुए। पूरा कार्यक्रम महज एक घंटे में समाप्त कर दिया गया। इस मौके पर समाज के अध्यक्ष सुरेशचंद नायक ने समाजजनों के साथ भगवान जगदीश स्वामी एवं माता कर्मा देवी की पूजा-अर्चना की।
माता के आदर्शों पर चलने व कोरोना से बचाव में सहयोग की अपील की
आयोजन में साहू युवा महासभा के जिला उपाध्यक्ष मनोज नायक एवं युवा मंडल अध्यक्ष अजय साहू ने सभी को संबोधित करते हुए सभी से माता कर्मा देवी के आदर्शों पर चलने का अपील की तथा देश व्यापी कोरोना वायरस के प्रकोप के दौरान सुरक्षा बरतने सहित शासन के प्रयासों में सहयोग करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर समाज के पन्नालाल साहू, बाबूलाल बड़कुल, फूलचंद साहू, भगवानदास चौधरी, निहालचंद नायक, राकेश साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, सचिन साहू, जीवन साहू, विनेश साहू, मुकेश नायक, प्रकाश साहू, पूरनचंद साहू, कमल नायक, शुभम नायक आदि मौजूद थे।
तीन स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए
बेगमगंज. भक्त शिरोमणी मां कर्मा देवी जयंती पर नगर में तीन स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर पूजा-अर्चना की गई। साथ ही भंडारा प्रसादी वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। मां कर्मा देवी मंदिर दशहरा मैदान के पास, लोहा मील तिगड्डा एवं साहू धर्म शाला खिरिया नारायणदास में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इनमें संस्कृतिक कार्यक्रम व अतिथियों का स्वागत सम्मान व समाज की प्रतिभाओं सम्मान किया गया। इस अवसर पर नारायन दास साहू, जगदीश साहू, कन्हैयालाल साहू, इमरत लाल साहू, चन्द्रमोहन साहू, महेश साहू, राजू साहू, हरि साहू, मनोज साहू, अरविंद साहू, सुनील साहू, ओमकार साहू, मुकेश साहू आदि शामिल हुए।
हवन पूजन कर मनाई मां कर्मा देवी जयंंती
सिलवानी. साहू समाज की आराध्य मां कर्मा देवी जयंती समारोह शुक्रवार को छोटे स्तर पर मनाया गया। साहू धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में समाज के लोगों ने मां कर्मा की पूजन अर्चना की। इस दौरान समाज के बुजुर्ग मौजूद रहे।
Published on:
21 Mar 2020 02:04 am
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
