25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंग बरसे भीगे चुनर वाली गीत पर जमकर नाचे किन्नर खूब मचाया धमाल

शहर के बाजार में किन्नर नाच गाकर ले रहे होली की बधाइयां

less than 1 minute read
Google source verification
kinnar_dance.jpg

रायसेन. होली का त्यौहार शुरु हो गया है और परंपरा के अनुसार किन्नरों द्वारा होली के पहले ही होली की बधाइयां ली जाती है। किन्नरों की टोलवी सुबह से ही बाजार में नाच गाकर होली की बधाइयां लेते नजर आ रहा हैं।

प्रदेश के रायसेन में किन्नर समाज के गुरु तमन्ना अपने एक दर्जन शागिर्दों के साथ शहर में निकले और बाजार में व्यापिरयों से लोगों को होली की बधाई दे रहे हैं। बाजारों में होली के त्यौहार की रौनक है और कोरोना संक्रमण के बाद लोग इस त्यौहार को खुलकर मनाएंगे।

यह भी पढ़ेंः दो दिन में कई गांव में बन गए सैंकड़ो लोग गरीब, बीपीएल में नाम हुए दर

लोगों की खुशी में शामिल हुए किन्नर नाच गाना कर लोगों को होली की परंपरा तरीके से मनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। किन्नरों के गुरु तमन्ना ने बताया कि पिछले 2 सालों से बहुत खराब समय था, लेकिन अब वह गुजर गया है। यह होली लोगों अच्छी तरह से मनाएंगे। हम भी लोगों की खुसी में शामिल होते हैं इसलिए शहर में सभी जगह जाकर लोगों से बधाई ले रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः इस शहर में 200 से ज्यादा लोकेशन पर कम होंगे जमीनों के रेट, खरीदने वालों को मिलेगा फायदा

किन्नर लोगों को दुआ भी दे रहे हैं कि यह साल लोग के स्वस्थ को लेकर अच्छा रहे, फसल भी अच्छी हो और कारोबार में फिर से तरक्की हो। किन्नरों का खुशियों और त्यौहारों में शामिल होना हमारी पुरानी परंपरा रही है। अब माना जा रहा है कि फिर से अच्छे दिन आ गए हैं।