28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायसेन

दो हत्याओं का कारण बने मकान को किया जमीदोज

अतिक्रमण की नपती को लेकर हुआ था दोहरा हत्याकाण्ड, प्रशासन ने गिराया मकान।

Google source verification

उदयपुरा. विगत दिनों थाना उदयपुरा के गांव कुचवाड़ा में जिस अतिक्रमण को लेकर दोहरा हत्याकांड हुआ, सोमवार को प्रशासन ने उसे जमीदोज कर दिया। सरकारी जमीन पर अतिकक्रमण कर बने मकान को जेसीबी से गिरा दिया। इस कार्रवाई के दौरान गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। जेसीबी को उक्त मकान को मलवा में तब्दील करने में लगभग दो घंटे क समय लगा। सुबह पूरी तैयारी के साथ पहुंचे अधिकारियों ने जेसीबी को मकान तोडऩे के निर्देश दिए और फिर रेलिंग से शुरू कर जेसीबी चालक ने मकान की दीवारें पिलर और छत गिरा दिए। दो घंटे में हत्या के आरोपी विष्णु रघुवंशी का दो मंजिला मकान मलवे का ढेर नजर आ रहा था। कार्रवाई के दौरान एसडीएम सन्तोष मुद्गल, एसडीओपी राजीव जंगले, तहसीलदार भरत नायक, टीआई एमएल भाटी के साथ पटवारी, कोटवार और भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवार को कुचवाड़ा में नाले पर बने मकान की नपती करने पहुंचे पटवारी, सचिव सहित सरपंच पति और उसके भाई पर गांव के ही राममूर्ति रघुवंशी के परिवार जनों ने हमला कर दिया था, जिसमें बंदूक से कई फायर किए। गोली लगने से सरपंच रचना पटेल के पति जीतेन्द्र उर्फ प्रमोद रघुवंशी एवं उनके चचेरे भाई विवेक रघुवंशी की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद बुधवार को मृतकों के परिजनों ने बरेली में चक्काजाम, प्रदर्शन कर आरोपियों के अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाने की मांग की थी।
आठों आरोपी गिरफ्तार
दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने राममूर्ति रघुवंशी, विष्णु रघुवंशी सहित कुल आठ लोगों आरोपी बनाया था। जिनमें से चार को घटना वाली रात ही गिरफ्तार किया गया था, जबकि चार आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।
इनका कहना है
हत्या के आरोपी का मकान नाले के पास सरकारी भूमि पर बना था। जिसकी शिकायत तहसीलदार के पास घटना से पहले आई थी। नपती के दौरान विवाद हुआ था। विधिवत नपती कराकर तहसीलदार द्वारा नोटिस दिए गए और सोमवार को मकान को गिरा दिया है।
सन्तोष मुद्गल, एसडीएम बरेली
———–