
अतिथि शिक्षकों की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी
रायसेन@शिवलाल यादव की रिपोर्ट...
जिले के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकोंं की नियुक्ति को लेकर भोपाल से आदेश जारी हो चुके हैं। जिला शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार इसी महीने इसी माह सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की ज्वाइनिंग भी हो जाएगी। ऐसे होने से शिक्षक विहीन, एक शिक्षकीय एवं ऐसे स्कूल जहां छात्र संख्या के हिसाब से शिक्षकों की कमी है।वहां आसानी से अतिथि शिक्षक पहुंच जाएंगे। जिलेभर के प्राइमरी और हाई स्कूलों में अतिथि शिक्षकोंं की ज्वाइनिंग 25 से 26 जुलाई तक होगी। हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में 22 जुलाई तक अतिथि शिक्षकों की ज्वाइनिंग हो जाएगी।
डीईओ आरपी सेन ने बताया कि जिले में 500 से अधिक अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति इन सरकारी स्कूलों में किया जाना है। अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन शुरू हो गई है। दरअसल स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अतिथि शिक्षक व्यवस्था को पारदर्शी एवं उपयुक्त अभ्यर्थी की उपलब्धता व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ही प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है।जीएफएमएस पोर्टल में पंजीकृत एवं सत्यापन आवेदक जल्द कराएं।
ये है शेड्यूल.....
प्राइमरी और मिडिल स्कूल....
आवेदक द्वारा स्कोर कार्ड सहित स्कूल का चयन 14 से 21 जुलाई तक होगा। स्कूल स्तर पर एसएमसी द्वारा पैनल तैयार कर अनुमोदन २४ जुलाई तक कराए जाएंगे। पैनल के अनुसार आवेदक को आमंत्रित करना २४ जुलाई तक। आवेदकों की स्कूलों में उपस्थिति २५ से २६ जुलाई तक होगी। संकुल केंद्र प्राचार्यों आवेदकों की विद्यालय में उपस्थिति की जानकारी २८ जुलाई तक जानकारी अपलोड होगी।
हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में
आवेदक द्वारा विद्यालय का चयन 14 से 17 जुलाई तक करना होगा .जीएफएमएस पोर्टल स्कूल, विषयवार पैनल का जनरेशन 19 जुलाई तक की जाएगी। स्कूल स्तर पर एसएमडीसी द्वारा पैनल तैयार कर अनुमोदन 20 जुलाई तक होगा. पैनल में शामिल आवेदक संबंधित स्कूलों स्वयं स्वीकृति 21 और 22 जुलाई तक कराई जाना क्षेत्रपैनल के अनुसार आवेद की विद्यालय में उपस्थिति 22 जुलाई तक इच्छा।
Published on:
15 Jul 2018 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
