
भोजन के लिए आया था ससुराल, रास्ते में हुआ अपाहिज के साथ ऐसा हादसा
रायसेन@शिवलाल यादव की रिपोर्ट...
रविवार को दोपहर बाद शहर के पटेल नगर निवासी प्रदीप सोलंकी नामक अपाहिज युवक जिला जेल पठारी कैंपस स्थित अपनी ससुराल भोजन करने के लिए गया। भोजन करने के बाद ससुराल से वह अपने एक दोस्त के साथ बाइक के सवार होकर रायसेन की तरफ आ रहे थे। तभी जिला जेल पठारी भवन के सामने रास्ते में गाड़ी रोककर दो जेल प्रहरियों से इनकी बहस हो गई। गुस्साए जेल प्रहरियों सहित जिले जेल प्रभारी और उनके पुत्र द्वारा विकलांग युवक प्रदीप सोलंकी की सड़क पर पटक कर बेल्ट और लाठियों से बेरहमी से मारपीट कर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया है।
इतना ही नहीं उस गंभीर घायल विकलांग युवक को धमकी देते हुए कहा कि आइंदा से जेल कैंपस में दोबारा से नजर आया तो हम जमीन मेंं जिंदा गाड़ देंगे। घायल युवक के मित्र ने इस मारपीट की घटना की जानकारी थोड़ी देर बाद ही डॉयल 100 पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डॉयल 100 पुलिस मौके पर पहुंच गई। तब तक हमलावर वहां से कहीं चले गए थे। घायल विकलांग युवक को लेकर थाना कोतवाली पहुंचे। यहां घायल युवक को मेडिकल परीक्षण कराने जिला अस्पताल में भिजवाया गया। फिलहाल घायल युवक प्रदीप सोलंकी का इलाज जिला अस्पताल के पुरूष वार्ड में चल रहा है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि रविवार को दोपहर 3 बजे के बाद पटेलनगर वार्ड 11 निवासी अपाहिज प्रदीप सोलंकी उम्र 28 वर्ष है। वह रायसेन की ससुराल जिला जेल पठारी स्थित आवासी कॉलोनी में जेलप्रहारी निरंजन सिंह सोलंकी के यहां है। वह ससुराल अपने दोस्त के साथ भोजन करने के लिए बाइक पर सवार होकर पहुंचे। भोजन करने के बाद विकलांग प्रदीप सोलंकी अपने दोस्त के साथ बाइक से रायसेन तरफ आने लगे। तभी उनका विवाद जेलर पठारी व उसके पुत्र सहित दो जेल प्रहरियों से हो गया।
गुस्साए जेलर सहित उसके पुत्र व दो जेल प्रहरियों ने अपाहिज प्रदीप सोलंकी की राड, लाठियों और बेल्ट से बेरहमी से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। गंभीर रूप से घायल युवक प्रदीप सोलंकी कोतवाली थाने में आवेदन देकर मामले की जांचकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है ।कोतवाली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल इस सारे मामले की विवेचना की जा रही है।जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ जल्द केस रजिस्टर्ड कर लिया जाएगा।
विवाद मेरे पुत्र व दो जेल प्रहरियों के बीच हुआ था। मुझे इस विवाद के बारे में कोई जानकारी नहीं है। घायल अपाहिज युवक ने मेरे ऊपर जो आरोप लगाए हैं। वह झूठे व निराधार हैं। घायल विकलांग युवक आपराधिक प्रवृत्ति का है।
केके तिवारी, जिला जेलप्रभारी पठारी रायसेन
Published on:
30 Jul 2018 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
