27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी की ऐसी हरकत पर पति ने मारा चाकू

पति ने कहा चरित्रहीन थी पत्नी, इसलिए उतारा मौत के घाट...

2 min read
Google source verification
raisen news, patrika news, crime, police, raise police, raisen crime, murder, raisen murder

रायसेन। जिले के थाना बाड़ी के तहत बांस पिपरिया में हुए अंधे कत्ल का 25 दिन बाद पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया। महिला की हत्या का आरोपी उसका पति ही निकला। पत्नी केि चरित्र शंका को लेकर उसका पति तनाव में था।

आखिरकार नाराज पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। बाद में पुलिस ने इस अंधेकत्ल का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे उप जेल भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी ने कहा
बाड़ी थाना प्रभारी अमर वर्मा ने बताया कि बांस पिपरिया में 26 मार्च की रात्रि को घर के दहलान में सो रही केराबाई पति दुर्जन सिंह धानक उम्र 40 वर्ष की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने पुत्र राजकुमार की रिपोर्ट पर भादंवि की धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की थी। जिसमें 25 दिन बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में पति केरा बाई के पति दुर्जन सिंह को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को दुर्जन सिंह पिता मानसिंह धानक उम्र 45 वर्ष को संदेह के आधार पर ग्राम बंसपिपरिया उसके घर से पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। पूछताछ में पहले तो दुर्जन सिंह पुलिस को पहले गुमराह करता रहा। अंतत: पुलिस की सख्ती से पूछताछ में दुर्जन सिंह टूट गया।

पुलिस को बताया हत्या का कारण
उसने चाकू से गला रेतकर कर हत्या करना स्वीकार कर लिया। दुर्जन ने हत्या का कारण पुलिस को यह बताया कि उसकी पत्नी चरित्रहीन थी। दूसरे कई लोगों से उसके नाजायज संबंध थे। जिस कारण उसने अपनी चाकू से गला रेतकर हत्या पत्नी की हत्या कर दी एवं पुलिस को गुमराह करने के लिए पत्नी के कमर का करधौनी चोरी होना बताया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त चाकू घर के पास बागड़ से एवं कमर की करधौनी नहानी के पास गड्ढा खोदकर गड़ा दिया था। पुलिस हत्या में प्रयुक्त चाकू एवं करधौनी आरोपी के बताये स्थान से बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को बरेली न्यायालय पेश किया। जहां से उसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।