
जिले में तेजी से फैल रही ये बीमारी, अधिकारीयों को नहीं कुछ खबर
रायसेन. जिले में लगातार नाबालिग लड़कियों के साथ दुराचार की घटनाएं सामने आने से सनसनी फैली हुई है। बीते एक सप्ताह में चार मामले सामने आने के बाद पुलिस भी सकते में है। बरेली, देवरी, गैरतगंज और घाटपिपरिया के इन मामलों में पुलिस कार्रवाई कर रही है, तीन मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है, लेकिन घाट पिपरिया की लडक़ी को अगवा कर बंधक बनाकर दुराचार करने के मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मंगलवार को एसडीओपी एसएस पटेल ने पीडि़त लडक़ी के बयान दर्ज किए। वहीं लडक़ी के पिता का कहना है कि आरोपी इमरान के पास अभी एक और लडक़ी बंधक है। इमरान आदतन अपराधी है और उसके साथ कुछ अन्य युवक भी हैं।
ये था मामला
लडक़ी के पिता ने बताया कि ३० जून की रात इमरान और उसके चार-पांच साथी उनकी बेटी को उठाकर ले गए थे। उन्होंने लडक़ी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। सात जुलाई को उनकी बेटी को इमरान का भाई गांव के बाहर छोड़ गया। लडक़ी ने सात दिन तक इमरान द्वारा बंधक बनाकर रखने और दुराचार करने की बात परिजनो को बताई। इसके बाद परिजनो ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मंगलवार को लडक़ी के बयान दर्ज किए गए।
चार थानों में चल रही कार्रवाई
बरेली में एक चार साल की बच्ची के साथ दुराचार की घटना के बाद छह जुलाई को एक युवती के साथ सामूहिक दुराचार का मामला आया था। जिसमें पुलिस पर कार्रवाई में राजनीतिक दबाब के चलते कुछ आरोपियों को बचाने के आरोप लगे। यह मामला अभी भी जांच में है। एसपी द्वारा पीडि़ता के बयान के बाद एसडीओपी ने भी पीडि़ता के बयान दर्ज किए । इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि पीडि़ता द्वारा कुछ अन्य आरोपियों के नाम भी बताए गए थे।
नौ जुलाई को देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम गहलावन निवासी एक नाबालिग लडक़ी सामुहिक दुराचार की शिकार बनी थी। इस मामले में पुलिस ने पहले तीन युवकों को गिरफ्तार किया था, बाद दो युवकों पर प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस ने इस मामले को छिपाने का प्रयास किया, लेकिन मीडिया में आने के बाद मामला उजागर हुआ।
दस जुलाई को थाना गैरतगंज ग्राम मुरपार में एक नाबालिग लडक़ी के साथ सामुहिक ज्यादिती का मामला सामने आया। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। लडक़ी के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। इसी दिन घाटपिपरिया मामले में हिंदू उत्सव समिति सहित अन्य लोगों ने ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। जिसमें बुधवार को पुलिस ने पीडि़ता के बयान दर्ज किए।
रायसेन तक पहुंचे कार्रवाई के लिए
बरेली के सामुहिक दुष्कर्म मामले में पीडि़त पक्ष को कार्रवाई कराने के लिए रायसेन तक आना पड़ा। एसपी के पास पहुंचकर शिकायत करने और बयान देने के बाद बरेली एसडीओपी ने पीडि़ता के बयान दर्ज किए। इसी तरह घाटपिपरिया की घटना के मामले में सामाजिक संगठनों ने ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। तब बुधवार को पीडि़ता के बयान दर्ज किए गए।
घाटपिपरिया निवासी युवती के बयान दर्ज कर लिए हैं। उसके बताए अनुसार इमारान द्वारा बंधकर बनाकर दुराचार किया गया है। उसके साथ कुछ और सहयोगी भी थे। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
एसएस पटेल, एसडीओपी रायसेन
Published on:
12 Jul 2018 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
