
रायसेन। गुरूवार को जैन अनुयायियों के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की 2617वीं जयंती असीम उत्साह व धूमधाम से मनाई गई। सुबह के समय महावीर जिनालय सागर रोड और 1008 पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर दुर्गा चौक में भगवान महावीर स्वामी, भगवान नेमीनाथ, श्रीजी भगवान का विशेष अभिषेक किया। शांतिधारा पाठ के साथ ही इंद्र इंद्राणियों द्वारा सामूहिक पूजन आरती की। जैन मंदिरों में विविध धार्मिक व सांस्कृति कार्यक्रम भी हुए। भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव में जैन समाज के लोग परिवार सहित शामिल हुए।
सकल जैन समाज ने मनाया उत्सव
भगवान महावीर स्वामी की जयंती के उपलक्ष्य में सकल जैन समाज द्वारा सकल दिगबंर जैन मंदिर दुर्गा चौक, महावीर जिनालय सागर रोड में सामूहिक आरती पूजन कार्यक्रम रखा गया।महावीर जिनालय केकार्यक्रम में जिला जैन परिषद के अध्यक्ष दीपचंद जैन, राजेंद्र कुामर जैन शास्त्री, विनोद चौधरी, भूपेश जैन मुकेश कुमार जैन सहित जैन समाज के लोग परिवार सहित उपस्थित हुए। शोभायात्रा में सकल जैन समाज के मनोज जैन, श्रीचंद जैन, अरूण जैन अंकुर जैन, वीरेंद्र जैन, एमपी जैन सुनील कुमार जैन, वीरेंद्र कुमार पवैया, नीलेश विवेक जैन, मनोज जैन, मुकेश जैन शामिल हुए।
ढोल नगाड़ों के साथ निकली शोभायात्रा
गुरूवार 1008 पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर दुर्गा चौक से बैंडबाजों व ढोल नगाड़ों के बीच भगवान महावीर स्वामी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।जो कि दिगंबर जैन मंदिर दुर्गा चौक से शुरू होकर न्यू मार्केट से श्रीराम लीला मार्ग से होते हुए महावीर जिनालय सागर रोड पहुंची। इस शोभायात्रा पर श्रद्धालुओं ने आस्था श्रृद्धा के फूल बरसाकर कर जोरदार स्वागत किया। नपा भवन के सामने नपाध्यक्ष जमनासेन, नपा कर्मचारियों ने फूलों की बरसात कर कर शोभायात्रा का स्वागत किया। सांची रोड रेडिमेड कपड़ा व्यापारियों ने ने भी फूल बरसाकर आरती कर स्वागत किया। इसके बाद महामाया चौक अशोक चक्र मान स्तंभ होते हुए वापस जैन मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई। शोभायात्रा में पुरूष कुर्ता पायजामा और महिलाएं पीली साडिय़ां पहनकर हाथों में जैन धर्म से संबंधित स्लोगन लिखीं तख्तियां लेकर महावीर स्वामी के जयकारे लगाते हुए शामिल हुए।
Published on:
29 Mar 2018 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
