20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉक्टर से मारपीट का आरोपी परिवार सहित फरार

दो टीमें लगी हैं तलाश में...

less than 1 minute read
Google source verification
डॉक्टर से मारपीट का आरोपी परिवार सहित फरार

डॉक्टर से मारपीट का आरोपी परिवार सहित फरार

उदयपुरा. सोमवार को रायसेन से उदयपुरा आ रहे बीएमओ डॉ. रजनीश सिंघई से मारपीट कर घायल करने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस की दो टीमें लगी हुई हैं। आरोपी अपने गांच गांव सुरेला से परिवार सहित फरार हो गया है। पुलिस की टीमे चार बार उसके घर पर दबिश दे चुकी हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुशार उदयपुरा अस्प्ताल में पदस्थ डॉ. रजनीश सिंघई की रिपोर्ट पर आरोपी खेमराज धाकड़ पिता तोड़ल धाकड़ तथा 2 अन्य के विरुद्ध धारा 307, 279, 341, 294, 427, 323, 325, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। इध्यार घटनाके बाद से स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ कर्मचारी संघ में नाराजगी है।

अस्प्ताल कर्मचारियों ने सोमवार को ही तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर 24 घण्टे में अपराधियों को पकडऩे की मांग की थी। ज्ञापन के माध्यम से ये भी कहा गया था कि अगर गिरफ्तारी नही होती है तो वे हड़ताल पर जाएंगे। मंगलवार को राज्य कर्मचारी संघ के बैनर तले तहसीलदार को और पुलिस को ज्ञापन दिया गया है।

लगभग 70 कर्मचारियों ने ज्ञापन देकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी ज्ञापन में उक्त घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से कहा कि जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। जिससे कर्मचारी भयमुक्त बातावरण में नौकरी कर सकें। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ओंकार सिंह राजपूत, सचिव संतोष शर्मा, मूरत सिंह लोधी, अशोक शर्मा, महेंद्र रघु, सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।


इनका कहना है
डॉ. रजनीश सिंघई की रिपोर्ट पर आरोपी खेमराज पिता तोड़ल सिंह धाकड़ पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच जारी है। पुलिस दो टीमे बनाकर आरोपी की तलाश में जुटी है। जल्दी ही सफलता मिलेगी।
- इन्द्राज सिंह, टीआई थाना उदयपुरा