20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम रहा अनुकूल तो होगी गेहूं की बंपर पैदावार

मावठे की बारिश ने गेहूं, चना, मसूर की फसलों को दी ग्रोथ।किसानों को लगातार बदलते व बिगड़ते मौसम ने जरुर चिंता में डाला।दिनों खेतों में लहलहा रही गेहूं की फसल।

2 min read
Google source verification
मौसम रहा अनुकूल तो होगी गेहूं की बंपर पैदावार

मौसम रहा अनुकूल तो होगी गेहूं की बंपर पैदावार


रायसेन. अभी तक रबी फ सल के लिए मौसम शुरु से ही अनुकूल रहा है। हालांकि पिछले दिनों कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने व पाला पडऩे की स्थिति बनी थी, लेकिन वह दौर भी निकल चुका है। लेकिन ये हालात सिलवानी क्षेत्र में कहीं पर भी नहीं बने। जिससे किसानों ने काफी राहत महसूस की है। हालांकि इन दिनों लगातार कोहरे की चादर छा रही और शीतलहर से किसान चिंतित हैं। क्योंकि इस बार पर्याप्त बारिश के साथ ही मावठा व सर्दी से फसलों में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। वहीं तेज सर्दी से लोग कंपकपा रहे। किसानों का कहना है कि मावठे की बारिश होने और तेज सर्दी के कारण गेहूं की फसल को फायदा मिला है। यदि मौसम ने इसी तरह साथ दिया तो पिछले वर्षों की तरह इस साल भी गेहूं की बंपर पैदावार हो सकती है।
ये है फसलों का रकबा
इस साल जिले के सिलवानी क्षेत्र में लगभग 25 हजार 664 हैक्टेयर गेहूं की बोबनी की गई है। जबकि 22 हजार 250 हैक्टेयर में चना और करीब चार हजार 633 हैक्टेयर में मसूर की बोबनी की है। पिछले दिनों मावठा गिरने के बाद फसलों में ग्रोथ देखी जा रही है। इस समय खेतों में गेहूं की फसल बाली आ चुकी और लहलहा रही है। खेतों में पहुंचने के बाद किसान अपनी फसलों को देखकर काफी प्रसन्नचित नजर आ रहे। क्योंकि फसल खराब होने पर पूरे वर्ष भर की मेहनत प्रभावित होती और किसान आर्थिक रुप से पिछडऩे लगता।
मावठा गिरने से फसलों को मिला अमृत
किसानों राममनोहर पटेल का कहना है कि मौसम के निरंतर अनुकूल रहने से इस वर्ष भी गेहूं, चना,मसूर की बंपर पैदावार होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। किसान मोहन आदिवासी ने बताया कि इस बार बरसात भले ही कम हुई हो, लेकिन मावठा गिरने के बाद फसलों को अमृत मिल गया।
सांईखेड़ा के किसान केदार सिंह ने बताया कि हर साल पानी की कमी का फसल उत्पादन पर असर पड़ता है। मगर इस बार मावठे की बारिश ने यह कमी पूरी कर दी, जिससे रबी फसलें बेहतर स्थिति में है।
इनका कहना
किसानों को दे रहे सलाह
इस साल रबी फसलें काफी अच्छी स्थिति में हैं। साथ ही मौसम भी रवि फसलों के अनुकूल बना हुआ है। वहीं बदलते मौसम को देखते हुए किसानों को सलाह भी दी जा रही है। जिससे वे फसलों की समय पर देखभाल कर सके।
बीएल शर्मा, एसएडीओ, कृषि विभाग।