19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लूट के इरादे से की थी युवक की हत्या

एक आरोपी हिरासत में चार अन्य फरार

2 min read
Google source verification
news

Murder of the young man

बेगमगंज. ग्राम मंडला हिनोतिया के कुएं में 20 अगस्त को मिले अज्ञात युवक के शव के मामले में पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए इस अंधे कत्ल का खुलासा किया है। शव का पीएम कराने पर गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आई थी। शव की शिनाख्त होने के साथ ही लूटने के बाद उसकी हत्या करने के मामले में धारा 302, 201 भादवि के तहत मामला दर्ज कर एक आरोपी को धरदबोचा, जबकि हत्या और लूट में शामिल 4 अन्य की सरगर्मी से तलाश जारी है।

ग्राम मंडला हिनोतिया के बाहर एक सुनसान सार्वजनिक कुएं से 20 अगस्त को युवक का शव मिला था। मृतक की शिनाख्त गैरतगंज तहसील के ग्राम जिन्नोर निवासी 30 वर्षीय युवक राघवेंद्र सिंह पिता गुलाब सिंह राजपूत के रूप में की गई थी। थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि युवक के शव की खबर अखबारों में पढऩे के बाद मृतक के पिता एवं भाई और परिजनों ने आकर पुलिस से सम्पर्क किया। पुलिस ने 22 अगस्त को एसडीएम सन्तोष चंदेल से अनुमति लेकर श्मसान घाट पर दफनाए शव को नायब तहसीलदार थानसिंह की मौजूदगी में निकलवाकर शिनाख्ती कराई। मृतक रेत, गिट्टी बेचने का काम करता था। जिसने अपनी बड़ी ट्रॉली बेचकर छोटी खरीदने के लिए 16 अगस्त को पत्नी से 25 हजार रुपए एवं अपने रिश्तेदार जीवन सिंह से 35 हजार रुपए लेकर गया था।

सुल्तानगंज के जमुनिया पिपरिया निवासी हाल निवास गम्भीरिया बेगमगंज के एक आरोपी प्रकाश पिता सीताराम सेन को तब हिरासत में ले लिया जब वो 29 अगस्त को पत्नी से मिलने बेगमगंज आया था। पुलिस द्वारा रिमांड पर लेने के बाद आरोपी प्रकाश ने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि राघवेंद्र सिंह आयशर ट्रैक्टर से आया था, उसके पास 60 हजार रुपए थे। इससे 15 दिन पूर्व गम्भीरिया निवासी नीलेश अवस्थी के एक रिश्तेदार ने मृतक से ट्रॉली दिलाने के लिए 10 हजार रुपए ले लिए थे।

जब मृतक उसे बार-बार ट्रॉली दिलाने के लिए परेशान करने लगा तो नीलेश एवं उसके रिश्तेदार ने ट्रॉली दिलाने के बहाने 60 हजार रुपए और लेकर मंडला हिनोतिया बुलाया और जंगल में गला घोंटकर हत्या कर भारी पत्थर बांधकर कुएं में फेक दिया था। फरार आरोपियों में देवकरण सेन निवासी ग्राम जमुनिया पिपरिया हाल निवास गम्भीरिया बेगमगंज व नीलेश का रिश्तेदार पंडित और ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रकाश की निशानदेही पर मृतक का आयशर ट्रैक्टर जो ग्राम मोदकपुर हार के पास देवकरण सेन के खेत में झाडिय़ों में रखा हुआ जब्त कर लिया है।