12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नायब तहसीलदार ने वाहन चालक से कराए जूते सैनेटाइज

सभी ने खुद को सैनेटाइज किया

less than 1 minute read
Google source verification
नायब तहसीलदार ने वाहन चालक से कराए जूते सैनेटाइज

नायब तहसीलदार ने वाहन चालक से कराए जूते सैनेटाइज

रायसेन। नायब तहसीलदार शिवांगी खरे के वार्ड क्रमांक 13 के कंटेनमेंट क्षेत्र में वाहन चालक से जूते सेनेटाइज कराने का फोटो वायरल हुआ है। शहर में कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद से प्रशासनिक अमला प्रभावित क्षेत्रों में जा रहा है।

खुद को सैनेटाइज किया
10 जून के इस फोटो के संबंध में नायब तहसीलदार शिवांगी खरे का कहना है कि वार्ड से फोन आया था कि पॉजिटिव मरीज के परिजन बाहर घूम रहे हैं। हम उन्हें समझाने गए थे। इस दौरान एक परिजन हमारे नजदीक से निकला, उसके बाद सभी ने खुद को सैनेटाइज किया।


सामान्य घटना है
नायब तहसीलदार शिवांगी खरे ने कहा कि मैं खुद अपने हाथों से सैनेटाइजर का स्प्रे कर रही थी, जूते पर स्प्रे नहीं कर पा रही थी। इसे देख चालक ने मेरे हाथ से सेनेटाइजर लेकर स्प्रे कर दिया। इसके पीछे कोई और मानसिकता नहीं थी, यह सब अचानक हुआ और सामान्य घटना है।