12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरगी डैम के नौ गेट खोले आज सुबह नौ बजे तक जिले में नर्मदा का बढ़ेगा जल स्तर

बरगी डैम के नौ गेट खोले आज सुबह नौ बजे तक जिले में नर्मदा का बढ़ेगा जल स्तर

less than 1 minute read
Google source verification
बरगी डैम के नौ गेट खोले आज सुबह नौ बजे तक जिले में नर्मदा का बढ़ेगा जल स्तर

बरगी डैम के नौ गेट खोले आज सुबह नौ बजे तक जिले में नर्मदा का बढ़ेगा जल स्तर

रायसेन/बरेली. जबलपुर क्षेत्र में लगातार बारिश से बरगी बांध का जल स्तर बढ़ गया है। जिसे खतरे से नीचे बनाए रखने के लिए शनिवार शाम 6 बजे बांध के 9 गेट खोले गए हैं। इसका असर नर्मदा के जल स्तर पर पड़ेगा। जिले में इस असर आज सुबह नौ बजे तक दिखाई देगा। जबलपुर कलेक्टर ने बरगी बांध के गेट खोले जाने की सूचना रायसेन प्रशासन को दी है, ताकि समय रहते नर्मदा किनारे के गांवों को सतर्क और सुरक्षित किया जा सके। बरेली एसडीएम संतोष मुद्गल ने बताया कि बरगी बांध से छोड़ा जाने वाला पानी जिले की सीमा में 12 से 15 घंटे बाद पहुंचता है। जबलपुर कलेक्टर की सूचना पर क्षेत्र के नर्मदा किनारे बसे गांवों में कोटवार के जरिए मुनादी कराई जा रही है, लोगों को नर्मदा के नजदीक नहीं जाने के लिए कहा जा रहा है।
जिले में भी जारी है बारिश
प्रदेश भर में मानसून सक्रिय है। रायसेन जिले में भी गुरुवार शाम से बारिश का दौर जारी है। हालांकि लगातार बारिश नहीं हो रही है। शनिवार को सुबह छह बजे के बाद दोपहर दो बजे लगभग 20 मिनट बारिश हुई, फिर शाम साढ़े छह बजे से लगभग एक घंटे बारिश हुई। अब तक जिले में 805.7 मिलीमीटर औसत बारिश हो चुकी है। शुक्रवार सुबह से शनिवार सुबह तक जिले में 25.6 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई। इस दौरान सबसे अधिक 50 मिमी बारिश उदयपुरा में दर्ज की गई। अभी भी जिले में हुई औसत बारिश बीते साल इसी अवधि तक हुई बारिश से 223.7 मिमी कम है। अब तक रायसेन में 557 मिलीमीटर, गैरतगंज में 932.6, बेगमगंज में 922.4, सिलवानी में 694.4, गौहरगंज में 562.1, बरेली में 1035.8, उदयपुरा में 1038.5, बाड़ी में 691.5, सुल्तानपुर में 639.4 तथा देवरी में 983.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
-----------