
,,
रायसेन. रायसेन जिले में ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले एक और शख्स ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए हैं। इस बार ऑनलाइन ठगी के शिकार होने वाले शख्स जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा हैं। जिन्होंने अमेजन ऑनलाइन कंपनी से ब्लूटूथ मंगाए थे लेकिन जब डिलेवरी हुई और उन्होंने बॉक्स को खोलकर देखा तो बॉक्स में ब्लूटूथ की जगह एक कांच की बोतल थी। बता दें कि एक हफ्ते के अंदर ये दूसरा मामला है जब रायसेन जिले में ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर धोखाधड़ी हुई है इससे पहले एक युवक को मोबाइल की जगह पत्थर मिला था।
ब्लूटूथ के बदले मिली कांच की बोतल
जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा के एक साथी कर्मचारी ने ऑनलाइन ब्लूटूथ मंगाए थे जो कि आनंद शर्मा को बेहद पसंद आए और उन्होंने भी अमेजन कंपनी से 1166 रुपए के वही ब्लूटूथ बुक किए थे। लेकिन अब जब डिलेवरी हुई तो बॉक्स खोलते ही वो हैरान रह गए। क्योंकि बॉक्स में ब्लू टूथ की जगह एक कांच की बोतल थी। आनंद शर्मा ने अमेजन कंपनी के खिलाफ शिकायत की बात कहते हुए बताया है कि उन्हें 1166 रुपए के ब्लूटूथ की जगह महज 15-20 रुपए की कांच की बोतल भेजी गई है।
युवक को मिला था मोबाइल की जगह पत्थर
बता दें कि रायसेन जिले में ये बीते एक हफ्ते में ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोगों के साथ धोखाधड़ी का दूसरा मामला है। इससे पहले जिले के ही अंबाड़ी गांव के रहने वाले रोहित शाक्य नाम के युवक ने 10 हजार रुपए की कीमत का मोबाइल 14 जून को ऑनलाइन शॉपिंग साइड से बुक किया था। मोबाइल का पेमेंट भी युवक ने बुकिंग के वक्त ही क्रेडिट कार्ड से कर दिया था। मोबाइल की डिलेवरी डेट कंपनी की तरफ से 22 जून बताई गई थी। रोहित के मुताबिक कंपनी ने डिलीवरी सही समय पर की लेकिन शादी में व्यस्त होने के कारण उसके बड़े भाई ने मोबाइल की डिलेवरी ली। रोहित जब तीन दिन बाद शादी से अपने घर लौटे तो उन्होंने बॉक्स खोलकर देखा। बॉक्स खोलते ही उनके होश उड़ गए क्योंकि बॉक्स में मोबाइल की जगह पत्थर था। रोहित ने बताया कि बॉक्स में चार्जर था लेकिन मोबाइल की जगह पत्थर रखा हुआ था।
देखें वीडियो- चुनावी रंजिश में परिवार के सामने पूर्व सरपंच के सिर में मारी गोली
Published on:
01 Jul 2021 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
