
Electricity company did bother Wrong bill getting
रायसेन. 'मुख्यमंत्री संबल योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को माह में 100 यूनिट बिजली खर्च करने पर ही पूरा बिजली बिल माफ किया जाएगा। यदि इससे ज्यादा बिजली की खपत होती है, तो उनको सामान्य लोगोंं की तरह ही बिल जमा करना पड़ेगा। 100 यूनिट का बिल लगभग 300 रुपए का आता है। असंगठित वर्ग के लोगों को 200 रुपए बिजली बिल जमा करना होगा। बीपीएल राशनकार्ड धारकों का पूरा बिजली बिल माफ हो जाएगा। इसलिए मप्र मध्य क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के पाटनदेव स्थित दफ्तर में शिविर लगाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी संबल योजना के तहत इस शिविर में रोज गरीब तबके के लोग बिल माफ कराने केलिए पहुंच रहे हैं। साथ ही गरीबी रेखा और असंगठित मजदूर हितग्राहियों द्वारा अपना नाम जुड़वाने के लिए पंजीयन करवा रहे हैं। इसमें गरीबी रेखा का राशन कार्ड, समग्र आईडी, आधारकार्ड का होना अनिवार्य है। इसके बाद उपभोक्ताओं का पंजीयन हो जाएगा। इस योजना में सिर्फ गरीबी रेखा व असंगठित मजदूरों के लोगोंं को ही फायदा मिलेगा। असंगठित मजदूरों के पंजीयन कराने के बाद अगस्त महीने से इस वर्ग के लोगों का पूरा बिजली बिल माफ कर दिया जाएगा।
कई वार्डों में शिविर
इन्हें सिर्फ 200 रुपए बिजली बिल के जमा करना होंगे। फिलहाल अभी बिजली कंपनी के दफ्तर में पंजीयन की प्रक्रिया चल रही है। कंपनी के सिटी जेई एसआर पाली ने बताया कि इस तरह के शिविर शहर के कई वार्डों में भी लगाए जाएंगे। जिन गरीब श्रमिकों के बिजली बिल 25 से 30 हजार रुपए बकाया हैं तो बीपीएल, श्रमिकों, असंगठित मजदूरोंं के करेंट बिलों को जमा कर बिल माफ होंगे।
इनको मिल रहा लाभ
सीएम संबल योजना के तहत पंजीकृत श्रमिक व बीपीएल धारक उपभोक्ता वर्ग के लोग पात्र होंगे। इसके अंतर्गत 30 जून 2018 से पूरी बकाया राशि माफ होगी। हितग्राहियों को अगस्त महीने से योजना का लाभ मिलेगा। बिजली कंपनी के डीई एसपी दुबे ने बताया कि हितग्राही अपना पंजीयन वितरण केंद्र व शिविर में आवेदन देकर करवा सकते हैं। जिससे उन्हें योजना का लाभ मिल सकेगा।
जीप पलटी, महिला की मौत
रायसेन. थाना कोतवाली के तहत बुधवार को दोपहर करीब एक बजे महूपथरई से वापस बांसखेड़ा लौट रही जीप अचानक एक रपटे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जीप में चार लोग सवार थे। इसमें सवार जीप चालक व एक महिला घायल हो गई। वहीं एक चौंतीस वर्षीय महिला की मौके पर मौत हो गई है। डॉयल 100 पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
कोतवाली के प्रभारी टीआई एसएन तिवारी ने बताया कि बुधवार को सुबह करीब नौ बजे बांसखेड़ा निवासी 34 वर्षीय शंकरा बी, अनवरी खान सहित जीप चालक और एक अन्य व्यक्ति अपने रिश्तेदार के यहां महूपथरई आए थे। वह जीप में सवार होकर चारों लोग वापस बांसखेड़ा जा रहे थे। तभी लौटते समय उनकी जीप महूपथरई रोड के एक रपटे पर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे जीप के नीचे दबने से 34 वर्षीय शंकरा बी निवासी बांसखेड़ा की मौत हो गई। जबकि जीप चालक सहित एक अन्य व्यक्ति समेत अनवरी खान को चोटें लगी हैं। जीप के नीचे दबे घायलों को बाहर निकालने के लिए ग्रामीणों ने मदद की।
पुलिस ने शव का मर्ग कायम कर जिला अस्पताल की मर्रचुरी से पीएम कराए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
कोतवाली पुलिस इस मामले की विवेचना कर रही है।
Published on:
05 Jul 2018 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
