
शिव कृपा के लिए पार्थिव पूजन सबसे उत्तम: तिवारी
सुल्तानगंज. विश्वकर्मा परिवार द्वारा विश्व कल्याण के निमित्त भगवान शिव की तीन दिवसीय पार्थिक शिवलिंग पूजन कराया जा रहा है। इस अवसर पर पंडित आशीष तिवारी ने कहा कि सनातन परंपरा में भगवान शिव ही एक मात्र ऐसे देवता हैं, जो बहुत ही सरल विधि से की जाने वाली पूजा से शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए पार्थिव पूजन को सबसे उत्तम माना जाता है। लंका पर विजय से पहले भगवान राम ने भी शिव का पार्थिव पूजन किया था, जिससे उन्हें लंका पर विजय प्राप्त हुई थी। श्रावण मास में भगवान शिव के पार्थिव पूजन का अत्यधिक महत्व है। शिव पुराण में पार्थिव शिवलिंग की पूजा से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया है। पार्थिव शिवलिंग पूजन से साधक को धन-धान्य, सुख, समृद्धि और कष्टों से मुक्ति मिलती है। जीवन से जुड़े सभी तरह के भय से मुक्ति और मोक्ष दिलाने वाली है, भगवान शिव की पार्थिव पूजन।
यज्ञ के समान मिलता है फल
पं. आशीष तिवारी ने पार्थिव शिवलिंग पूजन का महत्व बताते हुए कहा कि इसकी पूजा करने से करोड़ों यज्ञों के समान फ ल मिलता है। मौके पर मुख्य यजमान राजेंद्र विश्वकर्मा, रजनी विश्वकर्मा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, बिंद्रावन विश्वकर्मा सहित अनेक शिव भक्त उपस्थित रहे।
Published on:
19 Aug 2021 01:02 am
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
