रायसेन. श्रावण माह के पहले सोमवार को नगर सहित जिले के विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। सुबह से शाम तक लोग भगवान का अभिषेक करने में लगे रहे। सबसे अधिक भीड़ भोजपुर के भोजेश्वर महादेव में रही। जहां
रायसेन के किला पहाड़ी पर विराजे सोमेश्वर महादेव मंदिर पर भी सुबह से भक्तों की भीड़ पहुंची। हालांकि भगवान की पूजन दूर से ही की। मंदिर के गेट पर ताला होने के कारण बाहर से पाइप के सहारे भगवान को जल अर्पित किया। इसके अलावा शिवोम मंदिर, अस्पताल मंदिर, पाटनदेव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भी भक्तों की भीड़ रही।
महारुद्राभिषेक 14 से 19 जुलाई तक
रायसेन. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण माह में शगुन गार्डन में महारुद्राभिषेक तथा 12 ज्योतिर्लिंग निर्माण का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 14 जुलाई से शुरू होगा तथा 19 जुलाई को भंडारा के साथ समापन किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. एसी अग्रवाल ने बताया कि नर्मदापुरम के आचार्य पं. घनश्याम शर्मा तथा अलकेश तिवारी के आचार्यत्व में प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रुद्रि निर्माण किया जाएगा। दो बजे से अभिषेक प्रारंभ होगा। हर दिन भस्म आरती के साथ समापन होगा। समिति ने श्रद्धालुओं ने अपने घर से बेल पत्र, जल पात्र, फूल, गोल सुपारी लाने का आग्रह किया है। भंडारा में सहयोग के लिए समिति से संपर्क कर सकते हैं। समिति ने बताया कि हर दिन शाम पांच से सात बजे तक रुद्राक्ष वितरण भी किया जाएगा। यह आयोजन 14 जुलाई से शुरू होगा तथा 19 जुलाई को भंडारा के साथ समापन किया जाएगा। शिवोम मंदिर, अस्पताल मंदिर, पाटनदेव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भी भक्तों की भीड़ रही।
——–