20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राशि व कुंडली के खराब ग्रह के अनुसार रोपें पौधे, दूर हो जाएगी बाधा

कुंडली में किसी ग्रह की दशा को पौधा रोपने के बाद उसकी सेवा करने से सुधार किया जा सकता है  

2 min read
Google source verification
news

राशि व कुंडली के खराब ग्रह के अनुसार रोपें पौधे, दूर हो जाएगी बाधा

रायसेन. बारिश के मौसम ने दस्तक दे दी है। इसी के साथ ही पौधरोपण का दौर शुरू हो जाएगा। अगर आप वास्तव में बिगड़ते पर्यावरण को सुधारने के लिए पौधे रोपने जा रहे हैं तो अपनी राशि व कुंडली के खराब ग्रह के अनुसार पौधा रोपें। इससे पर्यावरण तो बचेगा ही साथ ही कुंडली में स्थित कोई खराब ग्रह यदि सफलता या किसी काम में बाधा बन रहा है तो वह बाधा भी दूर हो जाएगी।

ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह, राशि व नक्षत्र के वृक्ष हैं। इन्हें लगाने से फायदा होता है। धर्मशास्त्री पंडित ओमप्रकाश शुक्ला, पं. मुकेश भार्गव ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में कोई ग्रह कमजोर या बाधक है तो उसे शांत करने के लिए रत्न पहनने की सलाह दी जाती है। ताकि ग्रह सकारात्मक परिणाम देने लगे।

लेकिन अगर कोई व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर है और वह रत्न नहीं खरीद पा रहा है तो ज्योतिष में विभिन्न पेड़ों की जड़ पहनने का भी उपाय है। जैसे मंगल ग्रह के लिए खैर, गुरू के लिए कैला, शनि के लिए शमी का पौधा रोपना चाहिए। इसी तरह ज्योतिष में ग्रह को मजबूत करने के लिए व उसकी सकारात्मक ऊर्जा पाने के लिए ग्रह व राशि के लिए पेड़ लगाने का भी उपाय है।

राशि के अनुसार पौधे लगाने से न केवल वह ग्रह शांत होता है। बल्कि जैसे-जैसे पौधा ग्रोथ करता है। व्यक्ति को उतना ही अधिक लाभ मिलता है। वह सफलता के सोपान चढऩे लगता है। उन्होंने बताया कि राशि व ग्रह के अनुसार पौधे रोपने से शांत होते हैं। घर में सुख समृद्धि व शांति की प्राप्ति होती है। वहीं पेड़ काटने से जीवन में कई तरह की परेशानी भी आती हैं।

यह पौधे राशि के अनुसार रोपें

ग्रह के अलावा राशियों के अनुसार भी पौधे रोपे जा सकते हैं। मेष राशि वाले को आंवला, वृष के लिए जामुन, मिथुन के लिए कटहल, कर्क के लिए नागकेशर, सिंह के लिए बेल, कन्या के लिए आम, तुला सफेद पलाश, वृश्चिक के लिए कैला, बरगद, धनु पीपल, मकर के लिए शीशम, मीन वालों के लिए नीम या पीपल के पौधे रोपना चाहिए।