
ब्लड गु्रप टेस्टिंग-रजिस्ट्रेशन शिविर में रक्तदान की शपथ
रायसेन. विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रायसेन जिला अस्पताल में आम जन को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए ब्लड गु्रप टेस्टिंग और रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. एके शर्मा ने रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए रक्तदान करने के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. विनोद सिंह परमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक गुप्ता, सहित पैरा मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा। डॉ. शर्मा ने बताया कि रक्तदान के लिए आमजन को प्रेरित करने के लिए निरंतर जागरुकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया की 14 जून विश्व रक्तदान दिवस से आगामी 13 जुलाई तक रक्तदान माह के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें जिले के 7 ब्लॉकों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
रक्तदान के लिए प्रेरित करने जागरुकता गतिविधियां निरंतर आयोजित की जाएंगी
सलामतपुर. विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर मंगलवार को ग्राम जमुनिया खेजड़ा स्थित वेलस्पन फैक्ट्री में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें फैक्ट्री के यूनिट हेड धर्मेश कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं फैक्ट्री श्रमिकों ने रक्तदान किया।
इस दौरान 50 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस अवसर पर सांची बीएमओ डॉ. एसके राय, मेडिकल ऑफिसर डॉ. एके माथुर सहित रायसेन ब्लड बैंक की टीम मौजूद रही। डॉ. एके माथुर ने बताया कि रक्तदान के लिए आमजन को प्रेरित करने निरंतर जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि 14 जून विश्व रक्तदान दिवस से आगामी 13 जुलाई तक रक्तदान माह के रूप में मनाया जाएगा। गौरतलब है कि अभी कुछ समय पूर्व भी शासकीय प्राथमिक शाला भील टोला कायमपुर में वेलस्पन फाउंडेशन के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इसमें वॉलिंटियर के सहयोग से डब्ल्यूसीएल के कर्मचारियों और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने स्कूल परिसर में थीमैटिक वाल पेंटिंग की थी। इससे स्कूल का परिदृश्य बदल गया, इस कार्य में स्कूली शिक्षकों और अन्य ग्रामीण लोगों का विशेष सहयोग रहा।
Published on:
15 Jun 2022 12:10 am
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
