5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंजबाजार में तैनात रहेगी पुलिस, जरूरत पड़ी तो डायवर्ट करेंगे मार्ग

रक्षाबंधन से पहले आज अंतिम हाट बाजार, रहेगी भीड़।

2 min read
Google source verification
गंजबाजार में तैनात रहेगी पुलिस, जरूरत पड़ी तो डायवर्ट करेंगे मार्ग

गंजबाजार में तैनात रहेगी पुलिस, जरूरत पड़ी तो डायवर्ट करेंगे मार्ग

रायसेन. रक्षा बंधन से पहले का आज अंतिम हाट बाजार रहेगा। जिसमें राखी बाजार सहित मनहारी, कपड़ा बाजार में भारी भीड़ रहने की संभावना है। विशेषकर गंजबाजार क्षेत्र में भीड़ की संभावना को देखते हुए पुलिस ने भी तैयारियां की हैं। गंजबाजार सहित, महामाया चौक, सागर तिराहा क्षेत्र में अलग-अलग पुलिस प्वाइंट तय किए गए हैं, जहां सुबह से शाम तक पुलिस बल तैनात रहेगा। भी में चोरी, उठाईगीरी की आशंका के चलते पुलिस जवान हर जगह नजर रखेंगे। साथ ही इस प्रमुख मार्ग पर आवागमन को सुचारू बनाए रखने के लिए वन करने का विकल्प भी रखा गया है। जरूरत पड़ी तो इंडियन चौराहा से सागर तिराहा तक मार्ग को बेरिकेट लगाकर वन वे किया जाएगा।
अमूमन भीड़ के दौरान इंडियन चौराहा से रामलीला मैदान होकर सागर तिराहा तक मार्ग को डायवर्ट किया जाता है, लेकिन आज हाट बाजार है, इसलिए इंडियन चौराहा से वाहनों को रामलीला मैदान की ओर डायवर्ट करना मुश्किल होगा। रामलीला मैदान, सराफा गली में सब्जियों का बाजार लगता है। ऐसे में मार्ग डायवर्ट करना मुश्किल होगा। इसलिए बड़े वाहनों को रोककर मार्ग को वन वे करना ही विकल्प बचता है।
सज गई राखी की दुकानें
30 तथा 31 अगस्त को मनाए जाने वाले रक्षाबंधन पर्व के लिए बाजार में राखी की दुकानें सज गई हैं। जिन पर खरीदी भी शुरू हो गई है। इस वर्ष अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर की डिजाइन वाली राखियां नया आकर्षण हैं। अयोध्या पैक में आई तीर कमान की डिजाइन वाली इन राखियों की मांग भी ज्यादा है। राखी के साथ सौंदर्य प्रसाधन, कपड़ा बाजार में भी रौनक आ गई है। रक्षाबंधन के साथ त्यौहारों का सिलसिला शुरू होगा। जिससे अब अगले कुछ माह बाजार में रौनक बनी रहेगी।
इनका कहना है
रक्षाबंधन के हाट बाजार को देखते हुए प्रमुख जगहों पर पुलिस प्वाइंट तय किए गए हैं। हमेशा की तरह यहां विशेष व्यवस्था रहेगी। भीड़ और आवश्यकता को देखते हुए मार्ग को वन वे किया जाएगा।
राघवेंद्र सिंह राजावत, शहर यातायात प्रभारी
---------------