रायसेन

पांच माह से अधूरा नाला फैला रहा प्रदूषण, बीमार हो रहे लोग

सागर रोड पर पांच माह पहले नाला निर्माण के लिए ठेकेदार ने पुराने नाले को बंद कर दिया था

2 min read
पांच माह से अधूरा नाला फैला रहा प्रदूषण, बीमार हो रहे लोग

रायसेन. शहर में सड़क चौड़ीकरण के साथ हो रहा नाला निर्माण अब लोगों की परेशानी बनता जा रहा है। जगह-जगह अधूरे पड़े नाले से व्यापारियों सहित आमजन का काम प्रभावित होने और दुर्घटनाएं होने से दिक्कतें हो रही है। सागर रोड पर पांच माह पहले नाला निर्माण के लिए ठेकेदार ने पुराने नाले को बंद कर दिया था। साथ ही नए नाले के लिए कॉटन वॉल बनाकर काम रोक दिया। अब यह अधूरा नाला प्रदूषण फैलने का कारण बन रहा है। नाले में भरा गंदा पानी आस-पास के रहवासियों की मुसीबत बन रहा है। बच्चों पर प्रदूषण का असर हो रहा है। यहां के रहवासी सुनील ने बताया कि नाले में भरा पानी सड़ रहा है, जिससे दुर्गंध आती है। मच्छर पनप रहे हैं, जिससे घरों में कोई न कोई बीमार बना रहता है। ठेकेदार ने नाला बनाने के लिए जरूरत से ज्यादा जमीन को खोद दिया और उसका पुराव भी नहीं किया। जिससे अधिक मात्रा में पानी का भराव नाले में और बाहर हो रहा है।

सड़क की मरम्मत अधूरी
सांची रोड पर धंसी और गड्ढों में तब्दील हुई सड़क की मरम्मत का काम ठेकेदार ने बीते सप्ताह शुरू किया था, लेकिन अधूरी मरम्मत कर काम बंद कर दिया। जानकारी के अनुसार अब ठेकेदार डामर की दूसरी परत डालने की तैयारी में है। ऐसा हुआ तो गड्ढों की मरम्मत किए बिना ही डामर से भरा जाएगा। गर्मियों में यह डामर वाहनों के दबाव से फैल जाएगा और सड़क पर फिर गड्ढे उभर आएंगे।

रोहिया नाले पर बनेगा पुल, 12 गांवों के लोगों को मिलेगी सुविधा
थालादिघावन. लंबे अरसे के बाद एनएच-12 से थालादिघावन तक बनी प्रधानमंत्री सड़क के बीच से गुजरने वाले रोहिया नाले पर पुल निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। यह निर्माण 2 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत से बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी भोपाल करेगी। अब बारिश में रोहिया नाला रास्ता नहीं रोकेगा। इसके बनने से 12 से अधिक गांवों के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। ठेकेदार का कहना है कि पुल का निर्माण आठ माह में पूर्ण हो जाएगा।
बारिश में रोहिया नाला उफान पर आने के कारण 12 गांवों के लोगों का आवागमन प्रभावित होता था। बारिश के समय कई मरीजों की रोहिया नाले उफान आने के कारण जान भी जा चुकी हैं। कई गर्भवती महिलाएं भी इस नाले के कारण अपनी जान गंवा चुकी हैं। क्षेत्र के ग्रामीण वर्षों से रोहिया नाले पर पुल बनाने की मांग करते आ रहे हैं।

ग्रामीणों ने जताया आभार
क्षेत्र के ग्रामीणों ने रोहिया नाले पर पुल बनाने की काम शुरू होने पर जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने कई बार रोहिया नाले पर पुल बनाने की मांग पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत, पूर्व विधायक रामकिशन पटेल, सांसद उदय प्रताप राव, पूर्व विधायक भगवान सिंह राजपूत, वर्तमान विधायक देवेंद्र पटेल से मांग की जा चुकी है।

Published on:
04 Dec 2022 05:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर