
Raisen. On Tuesday, the 50th birth anniversary of Gurunanak Dev, the founder of Sikh society, was celebrated with pomp in the atmosphere of immense enthusiasm and devotion in the city. This time the birth anniversary of Guru Nanak Dev was celebrated by Sikh and Sindhi society in Raisen city. On the occasion of Guru Nanak Dev's birth anniversary, at 7 am on Tuesday, Prabhat Pheri was taken out from the main routes of the city between the bandbars from the Gurudwara of Mukherjee Nagar Sindhi Samaj
रायसेन. मंगलवार को सिख समाज के संस्थापक गुरुनानक देव की ५५०वीं जयंती शहर में असीम उत्साह व श्रद्धाभक्ति के माहौल में धूमधाम से मनाई गई। गुरुनानक देव की जयंती रायसेन शहर में इस बार सिख व सिंधी समाज द्वारा मिलजुलकर मनाई गई। गुरुनानक देव की जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को सुबह सात बजे शहर के मुखर्जी नगर सिंधी समाज के गुरुद्वारे से बैंडबाजों के बीच प्रभात फेरी शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। प्रभात फेरी का महामाया चौक पर हनुमत सिंह राजपुरोहित, सुनील माली, राकेश माली मित्र मंडली द्वारा फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया गया।
प्रभात फेरी में गुरुनानक देव के जयकारे सहित जो बोले... सो निहाल ... के जयकारों से शहर की सड़कें गूंज उठीं।
गुरुनानक देव की जयंती सिख सिंधी समाज ने प्रकाश पर्व के रूप में मनाई। गुरुद्वारे को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया। वहीं मंगलवार को सुबह सिंधी समाज के गुरुद्वारे में हवन पूजन के बीच शबद कीर्तन, गुरुनानक साहिब अखंड पाठ का भी आयोजन किया गया।
इसके बाद शर्बत वितरण व लंगर का आयोजन शाम तक चलता रहा, जिसमें श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी वितरित की गई। इस आयोजन मं समाजसेवी मोहन लाल ललवानी, कोतवाली टीआई जगदीश सिंह सिद्धू, हेमंत दास खूबचंदानी, काका ख्यालदास खूबचंदानी पार्षद नरेश छुगानी, विष्णु लक्ष्मण दास खूबचंदानी, राम खूबचंदानी, हुकमत राय जैसानी, नानक राम सेवानी, मदन लाल, टेऊमल चंचलानी, ठाकुर दास गुरनानी रवि मुकेश गुरनानी परिवार सहित शामिल हुए।
महिलाओं ने किए दीपदान
मंगलवार को शहर में कार्तिक पूर्णिमा का पर्व असीम उत्साह व धूमधाम से मनाया गया।
कार्तिमाह में स्नान पूजन करने वाली महिलाओं ने मिश्र तालाब घाट पहुंचकर दीपदान कर धार्मिक रस्म अदा की। वहीं महिलाएं पंडित दुर्गा प्रसाद शर्मा के साथ बसों में सवार होकर बौरास नर्मदा नदी घाट उदयपुरा बस द्वारा गए। वहां श्रद्धालु महिलाओं ने व्रत रखा और दीपदान कर पूजन आरती कर नर्मदा मैया के जयकारे भी लगाए।
जवाहर नवोदय विद्यालय में मनाया प्रकाश पर्व
बाड़ी. जवाहर नवोदय विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गुरू नानक देव की 550वीं जयंती प्रकाश पर्व के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम मां सरस्वती और गुरुनानक देव के चित्र पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय प्राचार्य जीतेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया की भारत की पवित्र धरा पर समय-समय पर अनेक महापुरुषों का जन्म हुआ है, जिनमें गुरुनानक देव का प्रमुख स्थान है। जिन्होंने सिख धर्म की स्थापना की। गुरू ग्रंथ साहिब में गुरू नानक देव की शिक्षाएं संकलित हैं।
सर्वत्र ईश्वर की उपस्थिति, सभी के प्रति दया, करुणा एवं प्रेम की सीख देने वाले गुरुनानक देव हम सभी के लिए अनुकरणीय हैं। इस अवसर पर रंगोली, पेंटिंग एवं नारे लेखन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। कार्यक्रम में समस्त विद्यार्थियों सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।
Published on:
13 Nov 2019 02:04 am
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
