
रायसेन। जिले के बेगमगंज में फिल्म पद्मावती के विरोध में सभी राजनीतिक दलों एवं हिंदू संगठनों ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मुख मार्गों से एक रैली निकाली। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। हिंदू उत्सव समिति कार्यालय से प्रारंभ हुई रैली तहसील कार्यालय पहुंची जहां राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष विश्वजीत दुबे लच्छू महाराज एवं महामंत्री एड. राजेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन किया गया। तहसील में हुई एक सभा में राकेश भार्गव, राजेंद्र सिंह तोमर, बद्री विशाल गुप्ता, सीताराम सोनी, राजेंद्र सिंह फौजी, किल्लू विश्वकर्मा, एड. राजकुमार प्रिंस ने महारानी पद्मावती के जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि उक्त निर्माता निर्देशक ने भारतीय इतिहास में पूज्यनीय तथा सनातन धर्म के आराध्य भगवान श्री राम का नाम अपनी अश्लील फिल्म राम-लीला में इस्तेमाल किया था।
जिसका संपूर्ण हिंदू समाज द्वारा विरोध किया गया था। उक्त निर्माता भारतीय इतिहास के विपरीत फिल्म निर्माण का आदी हो चुका है। धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए प्रयत्नशील रहकर इस प्रकार की फिल्मों का निर्माण करता है। जिसका संपूर्ण भारतीय समाज वर्ग विरोध कर कड़ी निंदा करता है। ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से फिल्म पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए भंसाली पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।
इधर, रोजगार के लिए मेले में उमड़े बेरोजगार
रायसेन जिले में बेरोजगार प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित युवक-युवतियों के लिए स्वरोजगार मेला जिला मुख्यालय स्थित वन परिसर मे आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं कौशल सम्मेलन के तहत आयोजित रोजगार मेला का शुभारम मुख्य अतिथि वन मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार ने किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत की अध्यक्ष अनिता किरार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। रोजगार मेले में इच्छुक युवक-युवतियों को औद्योगिक कम्पनियों, संस्थान, विभाग, आईटीआई द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए पंजीयन किये गए। इस सम्मेलन मे मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण स्वरोजगार योजना के अंर्तगत 100 हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये गए। आईटीआई द्वारा रोजगार मेले में कौशल्य उन्नयन के लिए विभिन्न ट्रेड में ऑनलाईन पंजीयन के लिए पांच काउन्टर लगाए गए। मेले में आईटीआई द्वारा स्किल प्रतियोगिता के अंर्तगत निर्मित उत्कृष्ट मॉडलो को प्रदर्शन के लिए रखा गया। जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
Published on:
24 Nov 2017 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
