
Rain pond
रायसेन. बीते दिनों हुई जोरदार बारिश से जिले के कई तालाब लबालब हो गए हैं, तो कई अभी आधे ही भरे हैं, जबकि जिले के सबसे बड़े बारना बांध में अभी जल स्तर कम है। बड़े तालाबों में शुमार दाहोद बांध में मात्र ३७ फीसदी पानी का संग्रहण हुआ है, जिससे उद्योग नगरी मंडीदीप के उद्योगों को पानी सप्लाई किया जाता है। जबकि बेगमगंज का सेमरी जलाशय सौ फीसदी भर चुका है। इसी तरह सुल्तानपुर के पास स्थिति अपर और लोअर पलकमती तालाब भी अपनी क्षमता तक भर चुके हैं। अब और पानी आने पर इन तालाबों से पानी निकाला जाएगा।
प्रमुख हैं बारना और सेमरी जलाशय
जिले के दो प्रमुख जलाशय बारना और सेमरी खेती के लिहाज से प्रमुख तालाब हैं। इनमें से सेमरी जलाशय अपनी क्षमता तक भर चुका है। जबकि बारना बांध लक्ष्य से कुछ ही दूरी पर रह गया है। इस तालाब से बीते दिनों धान की फसल के लिए पानी छोड़ा गया था। जिले की सीमा पर बने हलाली बांध में भी कुल मिलाकर जिले में तालाबों की स्थिति संतोषजनक कही जा सकती है।
सिंचाई के लिए मिलेगा भरपूर पानी
बारिश के लिए लगभग एक माह का समय है। आखिरी माह में हो रही बारिश से अनुमान लगाया जा रहा है कि बाकी तालाब भी जल्द अपनी क्षमता के अनुरूप भर जाएंगे, जिससे आगामी सीजन में किसानों को सिंचाई के लिए भरपू्रर पानी मिलेगा।
पड़ोसी जिलों तक जाता है पानी
रायसेन जिले के दो तालाबों से पड़ासी जिलों के खेतों की सिंचाई की जाती है। बारना बांध से सीहोर जिले के एक बड़े रकबे की सिंचाई होती है, वहीं रायसेन जिले में बने हलाली बांध का अधिकतम पानी विदिशा जिले में सप्लाई किया जाता है। इस बांध से रायसेन जिले के कुछ गांव के खेतों को ही पानी मिलता है। जबकि रायसेन शहर में पेयजल सप्लाई इसी बांध से हो रही है।
दाहोद डेम २४ घंटे में बढ़ा तीन फीट पानी
औद्योगिक शहर एवं क्षेत्र के किसानों की जरूरतों को पूरा करने वाला दाहोद डेम में बीते २४ घंटे में करीब तीन फीट पानी बढ़ गया है। डेम में अभी भी फुल टैंक लेवल तक पहुंचने के लिए ८ फीट पानी की और दरकरार है। क्षेत्र में रविवार से हो रही बारिश के चलते डैम में तेजी से पानी बढ़ा है। दाहोद डेम में कुल जल भराव की क्षमता १५०९ फीट है, लेकिन कम बारिश के चलते अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में जल स्तर १५०१ सौ फीट है।
नौ फीट कम है पानी
बाड़ी के बारना बांध में अगस्त माह में अनुमानित भराव की तुलना में अभी नौ फीट कम पानी का भराव हुआ है। जलसंसाधन विभाग के अनुसार अगस्त माह के अंत तक बांध में ३४७ मीटर पानी होना चाहिए। जबकि अभी ३४४ मीटर पानी भरा है।
सबसे ज्यादा बारिश गैरतगंज में
जिले में बारिश के आंकड़ों को देखें तो अभी वर्तमान बारिश औसत बारिश से दूर है। जिले की औसत बारिश १३२७.५ मिमी है, जबकि अभी तक ८६५.१ मिमी बारिश हुई है। इस दौरान सबसे अधिक १३१३ मिमी बारिश गैरतगंज क्षेत्र में हुई है। जबकि बेगमगंज में ११५३ मिमी, रायसेन में 833.4 मिमी, सिलवानी में 857.8, गौहरगंज में 745 मिमी, बरेली में 6 6 3 मिमी, उदयपुरा में 76 9 मिमी और बाड़ी में 585 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
Published on:
24 Aug 2018 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
