
15 दिन के बच्चे के निकले दो दांत, ऑपरेशन कर निकाले
रायसेन. 15 दिन पहले जन्मे बच्चे के मुंह में नीचे वाले दो दांत निकलते देख उसके माता-पिता आश्चर्य में पड़ गए। साथ ही उनकी चिंता वढ़ गई। घबराए माता-पिता बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों की टीम ने एक छोटा ऑपरेशन कर उसके दोनो दांत निकाल दिए।
दंत रोग विशेषज्ञ और आरएमओ डॉ. विनोद परमार ने बताया कि ग्राम बनगवां निवासी देवेंद्र तथा किरण के पुत्र के मुंह में दो दांत जन्म के समय से ही थे। जिसके कारण वह मां का दूध नहीं पी रहा था। इससे बच्चे में कमजोरी आने की संभावना थी। ऐसे में उसके दांत निकालना जरूरी था। मंगलवार को जिला अस्पताल में बच्चे का छोटा ऑपरेशन कर उसके दोनो दांत निकाले गए।
उल्लेखनीय है कि रायसेन जिला अस्पताल का यह ऐसा पहला मामला है। डा. परमार ने बताया कि जन्म से बच्चे के दांत आना बहुत असामान्य स्थिति है। एक लाख में एक बच्चे के साथ ऐसा होता है। ऐसे दांतों को निकालना ही एकमात्र उपचार होता है। इसके निकालने से बच्चे के स्वास्थ्य पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा तथा जो भी दांत उगने वाले हैं वह एकदम सामान्य रूप से आएंगे। बच्चे का ऑपरेशन डा. परमार के साथ डॉ. मौतूसी हलधर, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक राय, डॉ. लक्ष्मीकांत गुर्जर तथा निश्चितना विशेषज्ञ डॉ. अनिल ओड़ ने पूरी सावधानी के साथ यह सर्जरी की।
------------
Published on:
23 Nov 2021 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
