21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

17 करोड़ रुपए से होगा बारना डेम का उन्नयन

बारना डेम से निकली नहरों के पास 38 एकड़ में होगा पौधरोपण, जल संसाधन मंत्री सिलावट ने किया बारना डेम का निरीक्षण।

2 min read
Google source verification
17 करोड़ रुपए से होगा बारना डेम का उन्नयन

17 करोड़ रुपए से होगा बारना डेम का उन्नयन

रायसेन. अभी बारना डेम से लगभग 93 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की जा रही है, जिसे बढ़ाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक किसानों को सिंचाई का लाभ मिल सके। जब सिंचित भूमि का रकबा बढ़ेगा तो उत्पादन में भी वृद्धि होगी और किसानों को अधिक लाभ होगा। यह बात जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मंगलवार को बाड़ी के बारना बांध का निरीक्षण करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 36 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो रही है, जिसे बढ़ाकर 41 लाख हैक्टेयर से अधिक करना है। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
बारना डेम से फोग इरिगेशन के माध्यम से दो हजार हैक्टेयर अतिरिक्त क्षेत्र में सिंचाई का प्रस्ताव मंत्री सलावट द्वारा तत्काल स्वीकृत कर दिया गया। जिससे बारना डेम से सिंचाई का रकबा बढ़कर 95 हजार हैक्टेयर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बारना डेम के उन्नयन के लिए 17 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर टेण्डर जारी किए जाएंगे। बैठक में जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता राकेश अग्रवाल भी उपस्थित रहे। लगभग 20 दिन पहले सिलावट ने हलाली बांध का भी निरीक्षण कर कई निर्देश दिए थे।
नहरों के पास वृहद स्तर पर होगा पौधरोपण
सिलावट ने अधिकारियों को नहरों के पास लगभग 38 एकड़ क्षेत्र में पौधरोपण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारना डेम के साथ प्रदेश में भी नहरों के पास वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा।
अतिक्रमण हटाए और रख रखाव करें
सिलावट ने नहरों पर अतिक्रमण के संबंध में जानकारी लेते हुए एसडीएम प्रमोद गुर्जर को निर्देश दिए कि जिन-जिन लोगों के अतिक्रमण हैं, उनसे संवाद करते हुए विस्थापन की कार्यवाही की जाए। बांध से किसानों को समय पर पर्याप्त पानी मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को डेम से निकलने वाली नहरों का निरीक्षण करने और उनके रख रखाव की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही बांध से मत्स्य उत्पादन बढ़ाकर दो सौ टन करने के निर्देश दिए।
डेम को बनाएं पर्यटन स्थल
सिलावट ने कहा कि यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। डेम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए। साथ ही साफ. सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाए। डेम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीढिय़ों के आसपास शीघ्र रैलिंग लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा यहां पिकनिक मनाने आने वाले लोगों को सावधानी बरतने की चेतावनी देने तथा खतरे का बोर्ड लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।