19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लावण्या के लिए एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

धर्म परिवर्तन के लिए दबाब के चलते की थी आत्महत्या।

2 min read
Google source verification
लावण्या के लिए एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

लावण्या के लिए एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

रायसेन. तमिलनाडु के तंजावुर में कक्षा 12 की छात्रा लावण्या ने ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर होने के बाद खुदकुशी कर ली। जनवरी 19 बुधवार को तंजावुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई थी। 17 वर्षीय लावण्या तंजावुर में सेंट माइकल्स गल्र्स होम नामक एक बोर्डिंग हाउस में थी। एक वीडियो सामने आया है जिसमें लावण्या ने कबूल किया कि उसे लगातार डांटा जाता था और हॉस्टल वार्डन द्वारा हॉस्टल के सभी कमरों को साफ करने के लिए भी कहा जाता था। वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में नाराजगी है। इसाई मिशनरियों के दबाब के चलते लावण्या द्वारा आत्महत्या करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को एबीवीपी ने जिला मुख्यालय पर सागर रोड स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज के सामने प्रदर्शन कर तमिलनाडु सरकार का पुतला दहन किया, हाइवे पर चक्काजाम किया। कई कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी देकर विरोध जताया। परिषद के जिला संयोजक शुभम उपाध्याय ने कहा कि लावण्या के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी सहित अन्य कार्यकर्ताओं की असंवैधानिक गिरफ्तारी की गई है।
उपाध्याय ने कहा कि तमिलनाडु सरकार न्याय विरोधी सरकार है। शुरू से ही लावण्या को न्याय न मिले उसके लिए प्रयास कर रही है। जब तक लावण्या को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक लड़ाई लड़ेंगे। इस मौके पर अनिकेत पटेल, अस्वनि पटेल, गोलू नाथ योगी, अंकित पटेल, अभय पटेल, सौरभ यादव, अजय कीर, विकाश सेन, राजा आदिवसी, सचिन परोचे, अमर चौधरी, मोहित शर्मा, शोभित अग्रवाल, संकल्प सामिया, विवेक मालवीय, नैन पंथी, अंजलि सराठे, रोशनी राजपूत, वैशाली राय, श्रद्धा पटेल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
---------------