
बाल श्रावकों ने किया भगवान का अभिषेक
रायसेन. श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में रविवार को बड़ी संख्या में पहुंचे श्रावकों ने भगवान का अभिषेक और शांतिधारा की पुण्य लाभ कमाया। सामूहिक पूजन और अभिषेक के साथ शांतिधारा के लिए बोलियां लगाई गईं। जिसमें भगवान शांतिनाथ को पांडुक शिला पर विराजमान करने की गोली अभिषेक जैन ने ली, वहीं पारसनाथ भगवान को पांडुक शिला पर विराजमान करने की बोली नीलेश जैन ने ली। भगवान आदिनाथ को पांडुक शिला पर विराजमान करने का सौभाग्य अर्चित जैन को मिला। शांति धारा की बोली राकेश जैन, नीलेश जैन एवं उत्सव पवैया के खाते में गई। भगवान को वापस बेदी पर विराजमान करने की बोली नन्हे श्रावक वर्षान्त जैन एवं अक्षत जैन एवं युवा श्रावक अंकित जैन ने प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि पर्युषण पर्व के दौरान लिए गए निर्णय के अनुसार अब मंदिर में बाल श्रावकों को भी अभिषेक का अवसर देने का निर्णय लिया गया है। जिससे मंदिर में बच्चों की संख्या भी बढ़ गई है। जो भगवान के विभिन्न अनुष्ठानों में शामिल हो रहे हैं।
-----------------
Published on:
03 Oct 2021 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
