
भारी वाहनो के प्रवेश पर प्रतिबंध हुआ बेअसर
रायसेन. जिला मुख्यालय पर सुबह छह से रात दस के बीच भारी वाहनो के शहर में प्रवेश पर कलेक्टर द्वारा लगभग चार माह पूर्व प्रतिबंध लगाया गया था। लेकिन यह प्रतिबंध अब पूरी तरह से अनदेखा किया जा रहा है। शहर के बीच से निकले एकमात्र मुख्य मार्ग पर दिन और रात भारी वाहन दौड़ रहे हैं और अन्य वाहनो के आवागमन में बाधा बन रहे हैं। कई बार इन वाहनो के कारण जाम भी लगता है। अधिकारियों का कहना है कि कुछ वाहनो को शासकीय कार्यों के लिए मटेरियल सप्लाई करने के लिए दिन में शहर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है। जबकि असलियत ये है कि कई वाहन शहर से होकर बाहर जाते हैं। इनमें डंपर भी शामिल होते हैं।
एक माह ही रहा प्रतिबंध का असर
कलेक्टर द्वारा लगाए गए प्रतिबंध का असर लगभग एक माह ही दिखाई दिया था। उसके बाद बाइपास रोड का पुल धंसने पर ठेकेदार ने सात दिन के बाइपास बंद करने की अनुमति ली थी, तब भारी वाहन शहर से होकर निकालने की अनुमति दी गई थी। लेकिन ठेकेदार ने बाइपास पुल की मरम्मत में एक माह से अधिक समय लिया, तब वाहन लगातार शहर से गुजरते रहे जो आज भी जारी हैं।
इनका कहना है
दिन में भारी वाहनो के शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध जारी है। कभी कभार शासकीय निर्माण संबंधी मटेरियल लेकर आने वाले वाहनो को अनु़मति दी जाती है।
गोविंद मेहरा, यातायात प्रभारी
------------------------------------
Published on:
18 Mar 2020 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
