12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लहंगा की कसम तोड़ी इसलिए पकड़े गए

चोरों ने तोड़ी कसम, मुखिया को है इस बात का है रंज।

2 min read
Google source verification
लहंगा की कसम तोड़ी इसलिए पकड़े गए

लहंगा की कसम तोड़ी इसलिए पकड़े गए

रायसेन. जिले के सांची विकासखंड के ग्राम गुलगांव निवासी बाबूलाल मोंगिया को इस बात का रंज है कि गांव के लड़कों ने कसम तोड़ दी। जो कसम उन्होंने सभी को इक_ा कर दिलवाई थी। उसी का नतीजा है कि वो पुलिस की पकड़ में आ गया और उनके अपराध का खुलासा भी हो गया। जी हां यह रंज है उस व्यक्ति का जो एक ऐसे गांव का मुखिया है, जिस गांव के युवाओं, महिलाओं का रोजगार चोरी करना है। जिसकी अपनी परंपराएं हैं, नियम और तौर तरीके हैं।
गुलगांव में मोंगिया समाज के लगभग 50 परिवार रहते हैं। इनमें अधिकतर परिवार चोरी के अपराध से जुड़े हैं। जो मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में चोरी की बड़ी बारदातों को अंजाम देते हैं, लेकिन इस अपराध के भी नियम हैं। जिसमें जिस जिले में निवास करते हैं, उस जिले में चोरी नहीं करते। बस यही नियम गांव के लड़कों ने तोड़ा और पकड़े गए।
27 अगस्त को रायसेन में रमेश पटेल के निवास पर सेंध लगाकर 25 लाख से अधिक की चोरी की घटना हुई थी। जिसके आरोप में पुलिस ने गुलगांव निवासी बाबूलाल मोंगिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में बाबूलाल ने अपने गांव का यह राज भी बताया। बाबूलाल ने पुलिस को बताया कि गांव में एक जगह एकत्र होकर एक लहंगा टांग कर सभी को कसम दिलाई जाती है कि जिले में चोरी नहीं करेंगे।
एएसपी अमृत मीणा ने बताया कि इस गांव के अधिकतर परिवार चोरी करते हैं। यहां तक महिलाएं धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होकर दूसरी महिलाओं के गहने चुराती हैं। इनके घरों में तलाशी लेने पर लगभग सभी सामान चोरी का ही पाया गया।
उल्लेखनीय यह भी है कि गुलगांव के निवासियों तक पुलिस का पहुंचना भी मुश्किल होता है। कई बार पुलिस इस प्रयास में असफल रही है। कई प्रदेशों की पुलिस यहां आ चुकी है। जब भी पुलिस गांव में पहुंचती है, तो पुरुष गायब हो जाते हैं और महिलाएं पत्थरों से पुलिस पर हमला कर खदेड़ देती हैं।
--------