12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आरएएफ के 6 और जवान मिले पॉजीटिव

अब तक 12 जवान मिले पॉजीटिव, जिले में कुल पॉजीटिव बढ़कर हुए 99।

2 min read
Google source verification
आरएएफ के 6 और जवान मिले पॉजीटिव

आरएएफ के 6 और जवान मिले पॉजीटिव

रायसेन. जिले में पॉजीटिव मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ी है। शनिवार देर रात मिली रिपोर्ट में रायसेन शहर के वार्ड 15 निवासी एक युवक पॉजीटिव मिला था, जबकि रविवार शाम मिली रिपोर्ट में हिनोतिया स्थित आरएएफ की 107 बटालियन के 06 जवान पॉजीटिव मिले हैं। इस तरह आरएएफ बटालियन के अब तक 13 जवान पॉजीटिव मिल चुके हैं। जबकि जिले में कुल पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 99 पर पहुंच गई है।
आरएएफ बन रहा बड़ा रेड जोन
आरएएफ के जवानो के लगातार पॉजीटिव मिलने से यह बटालियन कोविड-19 का बड़ा रेड जोन बन रहा है। चार दिन पहले इस बटालियन के सात जवान पॉजीटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य अमले ने दो दिन में 55 जवानो के सेंपल लिए थे। शुक्रवार केा तीस जवानो के सेंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे, उनकी रिपोर्ट रविवार शाम तक नहीं मिली थी। जबकि शनिवार को लिए गए 25 जवानो के सेंपल जांच के लिए जिला अस्पताल की लैब भेजे गए थे। जहां रविवार शाम सात बजे तक दस सेंपल की जांच की गई, जिसमें से 06 सेंपल पॉजीटिव निकले। अभी रायसेन में 15 और भोपाल में 30 सेंपल की जांच लंबित है। स्वास्थ्य अमले के मुताबिक इनमें से कई सेंपल पॉजीटिव मिल सकते हैं।
शतक के करीब पहुंचे पॉजीटिव
जिले में अब पॉजीटिव मरीजों की संख्या सौ के करीब पहुंच गई है। रविवार शाम तक 99 पॉजीटिव मरीज हो चुके थे। हालांकि रायसेन का रिकवरी रेट भी अन्य जिलों की तुलना में बेहतर है। यहां अब तक 78 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं, जबकि पांच मरीजों की मौत हो चुकी है।
शहर में नया कंटेनमेंट एरिया
रायसेन शहरी क्षेत्र वार्ड नंबर 15 एलजी शोरूम के पीछे, अर्जून नगर में कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी उमाशंकर भार्गव ने मरीज के घर से व्यवहारिक दूरी की परिधि क्षेत्र में बेरिकेटिंग एरिया को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। इससे पहले वार्ड 13, 12, 09 और 06 भी कंटेनमेंट एरिया बने हुए हैं। यहां पहले पॉजीटिव मरीज मिले थे। कंटेनमेंट एरिया के सर्विलेंस के लिए दल गठित किया गया है।