20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवरी को नगर पंचायत बनाने आंदोलन की राह

लोगों ने महापंचायत कर बर्ना रणनीति, पंचायत में शामिल हुए बड़ी संख्या में लोग।

2 min read
Google source verification
देवरी को नगर पंचायत बनाने आंदोलन की राह

देवरी को नगर पंचायत बनाने आंदोलन की राह

देवरी. देवरी को नगर परिषद का दर्जा दिलाने के लिए अब नगर के लोग आंदोलन की राह पकड़ रहे हैं। गुरुवार को नगर के मंदिर में एक महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमे हर समाज, हर वर्ग के वरिष्ठ और युवा शामिल हुए। महापंचायत में देवरी को नगर परिषद का दर्जा देने के लिए सरकार पर दबाब बनाने की रणनीति तैयार की गई। उल्लेखनीय है कि नगर के लोग लंबे समय से देवरी को नगर पंचायत बनाने की मांग सरकार से कर रहे हैं, स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा और आश्वासन के बाद भी नगर को परिषद का दर्जा नहीं दिया गया है। जिससे नगर का विकास जरूरत के मुताबिक नहीं हो पा रहा है। जबकि नगर की जनसंख्या लगभग 14 हजार है। चार किमी वर्ग क्षेत्र में फैले नगर में सुविधाओं का अभाव है। ग्राम पंचायत स्तर पर मिलने वाली सुविधाएं जनसंख्या के अनुसार पर्याप्त नहीं हैं। समस्याओं को देखते हुए नगर के लोगों ने अब एकजुट होकर पंचायत चुनाव से पहले नगर को नगर परिषद का दर्जा दिलाने की ठान ली है।
महापंचायत में वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश प्रसाद चौरसिया, जगदीश प्रसाद चौबे, राधेलाल रघु, कमलेश कुमार गुप्ता, बलवंत सिंह रघु, रविंद्र रघु, किसान नेता संतोष रघु, सूर्य प्रताप सिंह राजपूत, परसोत्तम रघु, यशपाल सिंह राजपूत, उपसरपंच मनोज सोनी, राजेश टलैया, कैलाश मेहरा, मिथिलेश रघु, पवन चौबे, इरशाद खान, अयाज खान, सोहेल खान, नीरज श्रीवास्तव, ऋषभ जैन, राजेश गुप्ता, पप्पू रघुवंशी, अंकित रघुवंशी, राजेश कहार, दिनेश, शरद बरसैया, बबलू चौरसिया, सत्तू ठाकुर, प्रिंस चौबे आदि शामिल थे।
केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन
गुरुवार को केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते नगर में पहुंचे। जहां रेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने उनका स्वागत किया। साथ ही देवरी को नगर पंचायत बनाने के लिए ज्ञापन दिया। कुलस्ते ने मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री से बात कर नगर परिषद का दर्जा दिलाने का भरोसा दिया।
इनका कहना है
- जिले की इतनी बड़ी ग्राम पंचायत को नगर पंचायत की घोषणा शिवराज सिंह चौहान ने 2017 में किसान महासम्मेलन की सभा में मंच से की थी। हम फिर से उन्हें याद दिलाएंगे और नगर पंचायत का दर्जा लेेंगे।
रविंद्र रघु, सांसद प्रतिनिधि
-
अगर नगर परिषद हो जाती है तो बजट बढ़ कर आएगा और नगर का चारों ओर विकास होगा। साथ ही नगर का नाम रोशन होगा।
मनोज सोनी, उपसरपंच
-
नगर पंचायत के विषय में सांसद राव उदय प्रताप सिंह और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से बात हुई है, उन्होंने आश्वासन दिया है कि मुख्यमंत्री से चर्चा कर अवश्य नगर पंचायत करवाएंगे।
अरविंद दुबे, भाजपा मंडल अध्यक्ष
-
इतनी बड़ी जनसंख्या होने के बाद भी यहां पर विकास कार्य रुके पड़े हैं। जिले का सबसे बड़ा तालाब, सड़कें, लाइट व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी। हम लोग नगर पंचायत के लिए आंदोलन करेंगे।
संतोष रघु, किसान नेता
-
किसान महा सम्मेलन के दौरान मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब घोषणा की है तो उसको पूरा करना चाहिए। वैसे भी उन्होंने आदेश जारी किया है कि जितनी भी घोषणाएं हैं सब पूरी की जाएं।
कमलेश कुमार गुप्ता, समाजसेवी
---------------