19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायसेन जिला अस्पताल प्रदेश में तीसरे नंबर पर

लक्ष्य असिसमेंट में मिली उपलब्धि।

2 min read
Google source verification
रायसेन जिला अस्पताल प्रदेश में तीसरे नंबर पर

रायसेन जिला अस्पताल प्रदेश में तीसरे नंबर पर

रायसेन. रायसेन जिला अस्पताल ने एक और उपलब्धि हासिल की है। अब जिला अस्पताल की मेटरनिटि इकाई को लक्ष्य असिसमेंट में प्रदेश में तीसरा नंबर मिला है। यह उपलब्धि बताती है कि अस्पताल में प्रसूताओं को बेहतर सुविधाएं और व्यवस्थाएं मिल रही हैं। मतलब यह है कि जिला अस्पताल रायसेन लक्ष्य सर्टिफाइड संस्था कहलाएगी। प्रदेश में तीसरा नंबर मिलने के बाद अब यहां सुविधाओं में और बढ़ोतरी के लिए केंद्र से राशि मिलेगी।
सिविल सर्जन डॉ. एके शर्मा ने बताया कि आठ और नौ मार्च को आई नेशनल असिसमेंट टीम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था। जिसके परिणाम गुरुवार को आए। नेशनपल टीम ने जिला अस्पताल के लेबर रूम तथा मेटरनिटि ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया था। परिणाम में अस्पताल को लेबर रूम को 89 प्रतिशत तथा ओटी को 88 प्रतिशत अंक मिले। इससे अधिक अंक दमोह जिले के दो अस्पतालों को मिले। सिविल सर्जन डॉक्टर एके शर्मा ने अपने सभी चिकित्सकों एवं स्टाफ को शुभकामनाएं दीं तथा उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया। जिनमें मुख्य रूप से आरएमओ डॉ विनोद परमार, लेबर रूम इंचार्ज डॉ सुनीता अतुलकर, ऑपरेशन थिएटर इंचार्ज डॉ अनिल ओड, मेट्रन कला देवी, लेबर रूम इंचार्ज नर्सिंग ऑफिसर संजू नागर, पीएनसी इंचार्ज ममता मांझी, ऑपरेशन थिएटर इंचार्ज संगीता, एमएच कोऑर्डिनेटर मीरा हलदर शामिल हैं।
ये होगा लाभ
मात्रत्व सुरक्षा के लिए होने वाले इस असिसमेंट में प्रदेश स्तर पर इस बड़ी उपलब्धि के बाद अब जिला अस्पताल को प्रति पलंग 10 हजार रुपए प्रति साल मिलेंगे। निरीक्षण के दौरान की स्थिति को बनाए रखने के लिए हर साल निरीक्षण भी किया जाएगा।
----------