
घोघरा है हरसिद्धि, सिद्घों का गढ़ है हनुमान गढ़ी: संत दादा गुरु
बरेली. मां नर्मदा के संरक्षण और संवर्धन के लिए 28 माह से निराहार सत्याग्रह के साथ दादागुरु नर्मदा सेवा परिक्रमा कर रहे हैं। रविवार को दादागुरु का बरेली आगमन हुआ। रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को बगपिपरिया, ऊंटिया से होते हुए नर्मदाघाट केतोघान पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
नर्मदा मिशन प्रमुख भैया जी सरकार दादा गुरु का गुरारिया रोड से नगर में प्रवेश करते ही हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रमुख सेवक अरविंद नाथ बिदुआ की अगुवाई में भव्य अगवानी की गई। दादा गुरु को पुष्प वर्षा करते हुए बाजे गाजे के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए हनुमानगढ़ी लाया गया। पूरे मार्ग पर द्वार द्वार लोगों ने पूजा-अर्चना और पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत सत्कार किया। नगर के लोगों में स्वागत की होड़ लगी रही। टीम पहल, नगर व्यापारी संघ, किराना व्यापारी संघ, हिंदू उत्सव समिति सहित नगर के समस्त सामाजिक धार्मिक व्यापारिक संस्थाओं ने दादा गुरु के स्वागत में पलक पावड़े बिछा दिए। हनुमानगढ़ी परिसर पहुंचते ही श्रद्धालुओं ने द्वार पर अपनी हथेलियां बिछा दीं।
घोघरा है हरसिद्धि
इस अवसर पर मां नर्मदा और घोघरा की पूजा के बाद श्रद्धालुओं को संबोधित किया। दादा गुरु ने कहा कि घोघरा नदी और घोघरा के तट पर हनुमान गढ़ी दोनों विलक्षण स्थान हंै। घोघरा नदी हरसिद्धि है तो हनुमानगढ़ी सिद्घों का गढ़ है। पूरा बरेली घोघरा पर निर्भर था। पूर्व में सदा नीरा घोघरा नदी के किनारे अर्जुन के घने वृक्ष होते थे। अर्जुन के वृक्षों से निकला रस जल में दवा के रूप मिलता था। हनुमान गढ़ी मध्य भारत का एक विलक्षण सिद्ध स्थान है। नर्मदा परिक्रमा बिना हनुमानगढ़ी पर रात्रि विश्राम के पूरी नहीं मानी जाती। दादा गुरु ने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि घोघरा और नर्मदा जैसी पवित्र नदियों को पुनर्जीवित करें। जल जंगल और जमीन को सुरक्षित न रहने के मानव जाति का अस्तित्व खतरे में है।
ग्रामीण अंचलों में हुआ भव्य स्वागत
रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को दादा गुरु और उनके साथ डेढ़ सौ परिक्रमा वासियों का जत्था। बागपिपरिया और उटियाँ से होता हुआ नर्मदा तट केतोघान पहुंचा। बाग पिपरिया में श्रीकृष्ण गोशाला में गायों की पूजन की। यहां पूर्व विधायक रामकिशन पटेल और सरपंच रेवा सिंह गोदर की अगुवाई में ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। ऊंटिया में राहुल पटेल, नंदन सुडेले की अगुवाई में ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा का भव्य स्वागत किया। यहां से गुजरते हुए स्कूली छात्रा के यहां से जल ग्रहण करते हुए आगे की ओर चल पड़े।
------------
Published on:
30 Jan 2023 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
