23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में 21 नए पॉजिटिव मिले, अब 29 हुए एक्टिव केस

एसपी भी हुए संक्रमित, उदयपुरा, बरेली तहसील क्षेत्र में पांच-पांच पॉजटिव।

2 min read
Google source verification
जिले में 21 नए पॉजिटिव मिले, अब 29 हुए एक्टिव केस

जिले में 21 नए पॉजिटिव मिले, अब 29 हुए एक्टिव केस

रायसेन. जिले में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। इसे तीसरी लहर की शुरुआत कह सकते हैं, लेकिन रफ्तार पहली और दूसरी लहर से तेज लग रही है। दो दिन पहले दो मरीज मिले थे, रविवार को चार मरीज मिले तो सोमवार को एक साथ 21 नए पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें जिले के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल भी शामिल हैं। जिन्हे होम आइसोलेट किया गया है। इससे तीसरी लहर में कोरोना की रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है। राहत इस बात की है कि अभी तक कोई गंभीर मरीज नहीं मिला है। अधिकतर मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। नए मरीजों में पांच बरेली तथा पांच उदयपुरा क्षेत्र में मिले हैं। बाकी मरीज जिले के अन्य क्षेत्रों में मिले हैं।
लापरवाही पर नहीं लगाम
कोरोना की बढ़ती रफ्तार कभी भी जानलेवा हो सकती है। दूसरी लहर में इस महामारी का कहर देखने के बाद भी लोग सतर्क नहीं हुए हैं। लोग घरों से बिना मास्क ही निकल रहे हैं और बाजारों में बेफिक्र होकर घूम रहे हैं। जो मास्क लेकर निकल रहे हैं, वे नाक और मुंह पर नहीं बल्कि ठोड़ी पर लगाए रहते हैं, इस इंतजार में कि कोई टोके तो ऊपर कर लें। ऐसे लोग यह नहीं सोच रहे हैं कि कोरोना कब कहां से उनके साथ हो जाएगा यह कोई नहीं जानता। चार दिन पहले एसडीएम ने दिनभर बाजार में घूमकर बिना मास्क घूमने वालों के चालान काटे थे, लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा। उसी दिन शाम से ही लोगों ने अपने मास्क जेबों के हवाले कर दिए। जांच के दौरान देखने में आता है कि मास्क तो लगभग हर व्यक्ति के पास होता है, लेकिन उसे लगाते तब ही हैं, जबकि पुलिस वाला डंडा लिए सामने दिखाई देता है।
अब तक ये रही जिले में कोरोना की स्थिति
कोरोना की पहली लहर में जिले में लगभग डेढ़ हजार पॉजिटिव मरीज मिले थे। जबकि 15 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी, लेकिन दूसरी लहर में मरीजों की संख्या बढ़कर 9241 हो गई थी और कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 194 हो गई थी। तीसरी लहर की तेज शुरुआत एक सप्ताह पहले हुई है, लेकिल दिसंबर माह में ही जिले में 17 पॉजिटिव मरीज मिल गए थे। वे सभी स्वस्थ हो गए, जबक बीते तीन दिनो में ही 29 मरीज मिल चुके हैं। यह रफ्तार बीती दो लहरों से तेज है, इसलिए सतर्कता की जरूरत भी पहले से ज्यादा है।
इनका कहना है
सोमवार को जिले में कुल 21 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब जिले में 29 एक्टिव केस हैं। लोगों के बहुत सतर्कता बरतने की जरूरत है। बिना मास्क घर से बाहर नहीं निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
डा. दिनेश खत्री, सीएमएचओ
--