
मोबाइल गुम हुआ तो कुल्हाड़ी से कर दी हत्या
रायसेन. जिले के कस्बा देवनगर निवासी शेख शाहउद्दीन की सात पुरवरी की रात अज्ञात आरोपियों ने उनके खेत में बने कमरे में हत्या कर दी थी। आठ फरवरी को शेख शाहउद्दीन का शव मिलने के बाद पुलिस ने धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। बुधवार को पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शेख शाहउद्दीन सात फरवरी को सुबह दस बजे अपनी पत्नी से खेत पर जाने का कहकर निकला था। जो रात में घर नहीं आया, उसका मोबाइल भी बंद था। आठ फरवरी को सुबह 11 बजे शेख शाहउद्दीन का पुत्र एहतेशाम उसे खोजता हुआ खेत पर पहुंचा, जहां कमरे में शाहउद्दीन का शव मिला, शव के चेहरे पर घाव के निशान थे। एहतेशाम ने तुरंत थाना पहुंचकर मामले की जानकारी दी।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल एवं अति. पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी सुनील बरकडे एवं थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा नेटीम गठित कर अज्ञात आरोपी की तलाश प्रारंभ की। जांच पड़ताल करते हुए मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने ओमप्रकाश जाटव पुत्र लच्छीराम जाटव उम्र 45 साल निवासी ग्राम सौंथर, थाना देहात विदिशा, दीपक जाटव पुत्र मुन्नालाल जाटव उम्र 27 साल निवासी हरिजन मोहल्ला देवनगर, भूरा उर्फ सुनील धाकड़ पुत्र श्याम लाल धाकड़ उम्र 28 साल निवासी दैया मोहल्ला देवनगर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शेख शाहउद्दीन को मोबाईल गुम हो जाने की बात पर नशे में कुल्हाड़ी से सिर पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल एवं 01 कुल्हाड़ी घटनास्थल के पास लकडिय़ों के ढेर से जप्त की है।
--------------
Published on:
09 Feb 2022 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
