21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदिवासी महिला से सामूहिक बलात्कार

अपने घर में शरण देकर तीन युवकों ने दिया बारदात को अंजाम।

2 min read
Google source verification
आदिवासी महिला से सामूहिक बलात्कार

आदिवासी महिला से सामूहिक बलात्कार

उदयपुरा. उदयपुरा से छह किमी दूर ग्राम बोरास में एक 40 वर्षीय महिला के साथ तीन युवकों ने बारी बारी से बलात्कार किया। थाना टीआई इन्द्राज सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला छिंदवाड़ा निवासी एक बेसहारा महिला अपने साथी सतेंद्र राजपूत निवासी ग्राम रेगमा थाना करेली के साथ उदयपुरा से साईंखेड़ा जा रही थी। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
बुधवार रात लगभग 10 बजे वे बोरास तक ट्रेक्टर-ट्राली से पहुंचे। जहां से उन्हें साईंखेड़ा जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला। इस दौरान उन्हे कुंअर लाल नोरिया मिला, वह दोनो को अपने घर रात रुकने का कहकर ले गया। घर पहुंचकर कुंअरलाल ने सतेंद्र को दो सौ रुपए देकर खाना लाने के लिए भेज दिया। जब सतेंद्र खाना लेने बाहर चला गया, तब कुंअरलाल के दो साथी मंजूू गौंड पिता बाबूलाल गौंड 25 वर्ष और प्रीतू उर्फ प्रीतम पिता प्रतापनारायण बेडिय़ा आ गए। तीनों ने शराब पी और खाना खाने के बाद कुंअरलाल के घर में ही सो गए। देर रात तीनो ने मिलकर बेसहारा आदिवासी महिला के साथी के हाथ पैर बांधे और महिला से बलात्कार किया। सुबह महिला ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए महिला का मेडिकल कराने उदयपुरा अस्पताल भेजा। जहां महिला डॉक्टर नहीं होने से मेडिकल नहीं हो सका। फिर महिला को बरेली भेजा गया। किन्ही कारणों से बरेली में भी मेडिकल नहीं हुआ। जहां से महिला को मेडिकल के लिए बाड़ी भेजा गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 376 और हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गुरुवार दोपहर एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने घटना स्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया।
इनका कहना है
महिला की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर उसका मेडीकल कराया गया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इंद्राज सिंह, थाना प्रभारी उदयपुरा