23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

56 सरपंच एवं 907 पंच के पदों के लिए हुुआ आरक्षण

अधिकारियों की टीम ने भारी जनसमूह की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से यह प्रक्रिया सम्पन्न कराई

2 min read
Google source verification
Reservation for 56 posts of sarpanch and 907 panch

56 सरपंच एवं 907 पंच के पदों के लिए हुुआ आरक्षण

गैरतगंज. विकासखंड के अंतर्गत 56 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं इन ग्राम पंचायतों के 907 वार्डों में पंच के पदों के लिए सोमवार को जनपद पंचायत में आरक्षण की कार्यवाही की गई। अधिकारियों की टीम ने भारी जनसमूह की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से यह प्रक्रिया सम्पन्न कराई।
आरक्षण की कार्यवाही देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा थे। जनप्रतिनिधियों एवं जनसमूह की मौजूदगी के बीच एसडीएम प्रियंका मिमरोट ने उपस्थित लोगों को आरक्षण के नियमों से अवगत कराया। इसके अलावा अधिकारियों के दल में तहसीलदार राजीव कहार, जनपद सीईओ एसएल कुरैले एवं नायब तहसीलदार अवधेश यादव ने मौजूद रहकर पूरी कार्यवाही सम्पन्न कराई। विभिन्न ग्राम पंचायतों में आरक्षण के लिए लाटरी डालकर आरक्षण की कार्यवाही की गई। आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 56 ग्राम पंचायतों में 28 महिलाओं के लिए आरक्षित की गई।

वहीं 8 अजजा, 12 अजा, 14 अपि वर्ग एवं 22 सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित की गई। आरक्षण में ग्राम पंचायत सुकर्रा सामान्य, बाढ़ेर अजा, खेजड़ा महलपुर सामान्य, चांदपुर अजजा महिला, बनखेड़ी अपिव महिला, सांकल अपिव महिला, बनियाखेड़ी सामान्य, किर्रोदा अजजा, हिनोतिया मेहलपुर सामान्य, बावलिया इमलिया सामान्य, आमखेड़ा अजा, लिलगवां अजजा महिला, भिलाडिय़ा सामान्य, किशनपुर अजा महिला, देहगांव सामान्य महिला, मुडिय़ाखेड़ा अजजा, गढ़ी सामान्य, हिनोतिया खास अपिव, बांसादेही सामान्य, पैनगंवा सामान्य, सहजपुर सामान्य महिला, पटी अजा, जुझारपुर अजजा महिला, रसीदपुर अपिव महिला, झामर अपिव महिला, अंधियारी सामान्य, लवाझिर सामान्य महिला, हिनोतिया खालसा अजा महिला, रमपुराकलां सामान्य महिला, खमरियागंज सामान्य, बिलवानी अजा महिला, घाना अजा, छीरखेड़ा अजा महिला, बंडोली अजा महिला, चांदोनीगंज अपिव महिला,

बम्होरी गोदड़ अजा महिला, गुंदरई सामान्य महिला, अगरियाकलां अजा, जैतपुर अपिव, सिंहपुर सामान्य, हरदौट अपिव महिला, आलमपुर सामान्य, पापड़ा अपिव, पड़रियागंज अजा, भानपुरगंज अजजा महिला, समनापुरकलां अपिव, सर्रा अजजा, खुमारी अपिव, देवरीगंज सामान्य, सईदपुर अपिव, टेहरी अपिव महिला, रजपुरा सामान्य, टेकापार खोड़ी सामान्य महिला, शोभापुर सामान्य महिला, गोरखा अजजा महिला, सोडरपुर सामान्य महिला सरपंच पद के लिए आरक्षित की गई। वहीं कार्यवाही के दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों के 907 वार्डों में भी पंच पद के लिए आरक्षण किया गया। देर शाम तक चली यह कार्यवाही पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।