
रायसेन/मंडीदीप। शहर का एक किशोर समोसा-कचौड़ी खाने के लिए बीते एक साल से मोबाइल और साइकिलें चोरी कर रहा है। चोरी किए मोबाइल और साइकिलें महज 100 से 200 रुपए मे बेच देता था। इसका खुलासा रविवार को एक मोबाइल चोरी की घटना के बाद गिरफ्तार किए एक 13 वर्षीय किशोर ने किया। किशोर ने बताया कि वह मोबाइल स्टेशन रोड पर स्थित एक दुकानदार को बेच देता है। अब तक 15—20 मोबाइल चोरी करके उक्त दुकानदार को बेच चुका है। रविवार को दुकानदार के कहने पर मोबाइल चुराकर दुकानदार को 100 रुपए में बेच दिया। पुलिस ने आरोपी किशोर द्वारा बताए गए उक्त दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस अधीक्षक जगत सिंह ने कहा कि मामला मेरी जानाकरी में नहीं है, मामले की गंभीरता को देखते हुए मैं इस संबंध में मंडीदीप थाना प्रभारी से बात करता हूं।
इधर, पुलिस ने किया रोहित को बरामद
रायसेन। सिलवानी नगर के वार्ड 14 सरस्वती नगर में रहने वाला रोहित उर्फ आंसू सेन 19 साल रविवार की सुबह 5 के लगभग बजरंग चौराहे पर अपनी चाय की दुकान खोलने आया था। जहाँ से वह गायब हो गया। परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजन, मित्र और पुलिस रोहित की तलाश मे लगे रहे। 36 घण्टे बाद रोहित के उदयपुरा तहसील के बोरास ग्राम में नर्मदा तट पर सीताराम मंदिर के पास घायल अवस्था मे मिलने की सूचना पर सिलवानी थाने की पुलिस और परिजन पहुंचे, उसे लेकर सोमवार की रात को थाने आये। तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलवानी में भर्ती किया गया। जहाँ इलाज़ किया जा रहा है। रोहित अभी कुछ भी बोलने की स्थिति में नही है। जिससे चर्चाओं का बाजार गर्म है।
महिला के शव की हुई शिनाख्त
बरेली। नगर में रविवार को पिपरिया रोड पर पेट्रोल पंप के सामने गेहूं के खेत में एक महिला का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त सोमवार को रामकली बाई पत्नी जगदीश अहिरवार निवासी उदयगिरि बरेली के रूप में की गई है। शव के गले में एक दुपट्टा लपटा हुआ था और पैर में मामूली चोट के निशान भी पाए गए थे। जिससे उसकी हत्या की आशंका व्यक्त की गई है। एसआई तरुणा भारद्वाज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
फांसी लगाकर आत्महत्या की
थालादिघावन। नगर देवरी में मानक चौक वार्ड क्रमांक 15 में तन्नू सेठ के मकान में किराए से रहने वाले रामकुमार रघुवंशी की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देवरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Published on:
06 Feb 2018 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
