28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायसेन

देखिए कहां ओर कैसे गिरे मंत्री चौधरी

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान गिरे मंत्री, कार्यक्रम में मची अफरा तफरी।

Google source verification

रायसेन. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान अचानक गश खाकर मंच पर गिर पड़े, मौूद अधिकारियेां ने उन्हे तुरंत संभाला और कुर्सी पर बिठाया, लेकिन कुछ ही सेकंड में वे फिर नीचे गिरे और बेहोशी की हालत में पहुंच गए। कलेक्टर सहित अन्य अधिकरियों ने उन्हे तुरंत हाथों में उठाकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम ने चौधरी की जांच पड़ताल की तथा जरूरी दवाएं दीं। जिससे लगभग 20 मिनट मं मंत्री स्वस्थ्य हो गए और पैदल चलकर अस्पताल से बाहर निकले। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मंत्री की पत्नी नीरा चौधरी भी साथ थीं। जो उन्हे जिलाअस्पताल से सीधे भोपाल ले गईं। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी वाहनों से उनके साथ भोपाल गए।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री का संदेश का वाचन और हर्ष फायर क बाद परेड की सलामी शुरू होने वाली थी। पुलिस बैंड बजना शुरू हुआ और इसी दौरान अचानक मंत्री चौधरी गिर गए। मंच पर अफरा तफरी मच गई, सभी अधिकारी भागदोड़ में लग गए। तुरंत रासता साफ कराया और एंबुलेंस केा मंच के नजदीक लाकर मंत्री को तुरंत अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। लगभग 20 मिनट इलाज के बाद मंत्री बाहर निकले और फिर से कार्यक्रम में जाने के लिए तैयार थे, लेकिन उनकी पत्नी और भाजपा ने उन्हे भोपाल लेकर चले गए। पता चला है कि मंत्री चौधरी को भोपाल के मनोरिया अस्पताल ले जाया गया है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खत्री ने बताया कि मंत्री चौधरी को उमस और लगातार खड़े रहने के कारण चक्कर आ गए थे, ईसीजी रिपोर्ट ठीक है और कोई दिक्कत नहीं है।
चौधरी को अस्पताल पहुंचाने के बाद स्वतंत्रता दिवस का आयोजन लगातार जारी रहा। कलेक्टर अरविंद दुबे ने परेड की चलामी ली तथा उसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और फिर पुरस्कार वितरण किया गया।