20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले टैक्स तो देते हैं, फिर भी नहीं मिल रही सुविधाएं

सुविधाएं उपलब्ध कराने की नैतिक जवाबदेही जनता के द्वारा चुनी गई नगर सरकार की होती है।

2 min read
Google source verification
patrika news

Silvani The shopkeepers running the family's livelihood by putting shop on the sidewalk are not being provided facilities by the local administration. Whereas the moral responsibility of providing facilities is from the city government chosen by the public. Regardless, the town's elected government is being careless in providing the facilities available.

सिलवानी. फुटपाथ पर दुकान लगा कर परिवार की अजीविका चलाने वाले दुकानदारों को स्थानीय प्रशासन के द्वारा सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा रही हैं। जबकि सुविधाएं उपलब्ध कराने की नैतिक जवाबदेही जनता के द्वारा चुनी गई नगर सरकार की होती है। बावजूद इसके नगर की निर्वाचित सरकार के नुमाईंदे सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने में लापरवाह हो रहे हैं।
नगर में गांधी चौराहा, बजरंग चौराहा, पुलिया के पास आदि स्थानों पर सड़क किनारे सब्जी, चाट, फल आदि सामग्री बेचने के लिए प्रत्येक दिन 50 के लगभग दुकाने फुटपाट पर लगाई जाती हंै।

इन दुकानों से प्रत्येक दिन टैक्स के रूप में नगर परिषद के द्वारा प्रति दुकान से 20 रुपए की राशि वसूली जा रही है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर दयनीय स्थिति बनी हुई है। साथ ही दुकानदारों को किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। यहां न तो धूप से बचाव की व्यवस्था नप के द्वारा की गई है और न ही पीने का पानी ही उपलब्ध कराया जा रहा है। नियमानुसार टैक्स की वसूली करने वाली संस्था को चाहिए कि वह फुटपाट पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को सुविधा उपलब्ध कराएं।

दुकानदारों को यह भी भरोसा नहीं कि उन्हें कब यहां से वहां कर दिया जाए। अकसर ही बजरंग चौराहा तथा गांधी चौक पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान दुकानदारों को हटा दिया जाता है।
दुकानदारों की जुबानी
फुटपाथ पर दुकान लगा कर परिवार की अजीविका चलाने वाले दुकानदार शाहिद खां, सोनू कुशवाहा, लखन लाल, संतोष कुशवाहा, सुनील मेहरा आदि ने बताया कि वे प्रत्येक दिन 20 रुपए टैक्स के रूप में देते हैं। फिर भी व्यवस्थाएं नहीं हैं।

बुधवार को लगती है 200 दुकानें
प्रत्येक बुधवार को साप्ताहिक हाट बाजार में 200 के लगभग दुकानें लगती है।जबकि त्यौहारों के दौरान लगने वाले बाजार में 300 से अधिक दुकानें लगती हैं। प्रत्येक दुकानदार से 20 रुपए की राशि टैक्स के रूप में नगर परिषद के द्वारा ली जाती है। इस तरह प्रत्येक वर्ष फुटपाट तथा हाट बाजार में दुकान लगाने वाले दुकानदारों से लाखों रुपए की राशि नगर सरकार के पास एकत्रित हो जाती है, लेकिन दुकानदारों के पक्ष में सुविधाओं के लिए नहीं किया जा सका है।

हाकर्स कार्नर बनाएं
रवि शंकर कुशवाहा, मनोहर लाल, रज्जन कुशवाहा, सुनील मेहरा, सुरेश शेजवार, परसोत्तम शेजवार आदि ने कहा कि नगर परिषद को हाकर्स कार्नर का निर्माण करना चाहिए। हाकर्स कार्नर से दुकान लगाने वालों को सहूलियत हो जाएगी। तथा यहां बहां नहीं भटकना पड़ेगा।

लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नगर परिषद संकल्पित है। फुटपाट पर दुकान लगाने वालों के लिए नगर परिषद के द्वारा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। राजस्व विभाग से भूमि की मांग की गई है। भूमि मिलते ही हाकर्स कार्नर का व्यबस्थित निर्माण कराया जाएगा।
मुकेश राय, अध्यक्ष नप सिलवानी