
शुभ और विशेष मुहूर्त में बहनें आज बांधेंगी राखी
रायसेन. श्रावण माह की पूर्णिमा पर आज रविवार को भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षा बंधन उत्साह व उमंग के साथ मनाया जाएगा। रक्षाबंधन पर्व को लेकर बहनों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने को उत्सुक बहने बाजार से राखी, रूमाल और मिठाई आदि सामग्री खरीदारी कर रही। वहीं घरों में भी पकवान बनाने का सिलसिला चल रहा है। शहर केे गंंजबाजार क्षेत्र में लगी पांच दर्जन से अधिक राखी की दुकानों पर काफी भीड़ नजर आ रही है।
इसके अलावा नारियल, मिठाई सहित सौंदर्य प्रसाधन और जनरल स्टोर्स की दुकानों पर भी ग्राहकों की खासी भीड़ उमड़ रही। कपड़ों की दुकानों पर भी ग्राहकी का दौर चल रहा है। महिलाएं और बच्चों कपड़ों की खरीदारी करने पहुंच रहे। बारिश होने के बावजूद भी बाजार में रौनक देखी जा रही है।
इन राखियों की ज्यादा मांग
बाजार में लगी दुकानों पर विभिन्न बैरायटी की राखियां बिक रही है। इस साल राखी की दुकानों पर बच्चों के लिए बाल हनुमान, छोटा भीम, डोरेमन सहित रंग-बिरंगी और छोटी राखियां आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। कई दुकानों पर चायना की राखियां भी बिक रही है। राखियों के अतिरिक्त सजावटी सामान, गिप्ट आयटम आदि सामग्री की दुकानों पर भी ग्राहकी का सिलसिला चल
रहा है।
विशेष मुहूर्त में राखी बंधेंगी
रक्षाबंधन पर्व पर बहनें अपने भाईयों को विशेष मुहूर्त में राखी बांधेंगी। इसके लिए धर्म शास्त्रियों एवं ज्योतिषों द्वारा विशेष मुर्हूत बताए जा रहे हैं। पं. ओम प्रकाश शुक्ला, पं. राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री भोमदा वाले, पं. शिवलाल पांडे के अनुसार इस बार रक्षाबंधन पर्व पर भद्रा का साया नहीं रहेगा। इस कारण दिन भर राखी बांधी जा सकेगी। सुबह ७.४३ बजे से ९.१८ तक चर, सुबह ९.१८ बजे से लेकर १०.५३ बजे तक लाभ और सुबह १०.५३ बजे से लेकर १२.२८ बजे तक अमृत योग में राखी बांधी जाएगी। इसके बाद दोपहर २.०३ बजे से ३.३८ बजे तक शुभ मुहूर्त रहेगा। सांय काल में ६.४८ बजे से लेकर ८.१३ बजे तक शुभ मुहूर्त और रात्रि ९.३८ बजे से लेकर ११.०३ बजे तक चर मुहूर्त में भाईयों की कलाई पर राखी बांधी जा सकेगी।
अमृत मुहूर्त में मिलता है विशेष फल
पं. शिवलाल पांडे के अनुसार अमृत मुहूर्त वह मुहूर्त होता है, जिसमें राखी बांधना सर्वोत्म होता है। यानी यह विशेष फल देने वाला योग होता है। इस मुहूर्त में राखी बांधने का लाभ भाई और उसके परिजनों को अमृत जैसा प्राप्त होता है। जिस प्रकार अभिजीत मुहूर्त में किसी विशेष और शुभ कार्यको करने में निश्चित रूप से सफलता मिलती है।
Published on:
26 Aug 2018 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
