17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी खत्म नहीं होने वाली एनर्जी है सोलर एनर्जी

सोलर एलायंस के डायरेक्टर जनरल ने किया सांची सोलर परियोजना का निरीक्षण।

less than 1 minute read
Google source verification
कभी खत्म नहीं होने वाली एनर्जी है सोलर एनर्जी

कभी खत्म नहीं होने वाली एनर्जी है सोलर एनर्जी

रायसेन. सांची सोलर सिटी के सितंबर में लोकार्पण की संभावनाओं के बीच शुक्रवार को इंटरनेशनल सोलर एलायंस के डायरेक्टर जनरल डॉ. अजय माथुर सांची पहुंचे। उन्होंने स्तूप सहित नागोरी पहाड़ी पर लगाए गए सोलर सब स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
माथुर ने कहा कि सोलर एनर्जी कभी खत्म न होने वाली एनर्जी है, इसका उपयोग करने से पर्यावरण को भी संरक्षित किया जा सकता है। दुनिया भर में सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सौर संगठन इसलिए बनाया गया है कि हम अपनी जिंदगी में सोलर एनर्जी को अपनी च्वाइस एनर्जी बना सकें। वर्तमान में 116 देश इस संगठन के सदस्य हंै।
सितंबर में लोकार्पण की चर्चा
बीते 17 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोलर सिटी का लोकार्पण करने सांची आ रहे थे, लेकिन किन्ही कारणों से उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया। अब सितंबर के पहले सप्ताह में फिर सोलर सिटी के लोकार्पण की चर्चा है। सूत्रों के अनुसार छह सितंबर को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय हो सकता है। यह भी बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री स्तूप पहाड़ी से सोलर सिटी का लोकार्पण करेंगे। एसडीएम मुकेश सिंह ने बताया कि लोकार्पण की तारीख अभी तय नहीं है, एक दो दिन में पता चल जाएगा। बताया कि लोकार्पण की तारीख अभी तय नहीं है, एक दो दिन में पता चल जाएगा। बताया जा रहा है कि सोलर सिटी सांची का लोकार्पण जल्द ही होगा। जिसकी तैयारियां मई माह से की जा रही हैं, पहले मई माह में प्रधानमंत्री सोलर सिटी का लोकार्पण करने वाले थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण की तैयारियां की जा रही हैं। उनका कार्यक्रम भी एक बार निरस्त हो चुका है।
--------------