किसान घनश्याम मालवीय विजय सिंह मीणा, आशाराम लोधी, रमेश चंद्र, अर्जुन सिंह, ओमप्रकाश गौर प्रभुलाल गौर ने कलेक्टर लोकेश जाटव से उमरावगंज सोसायटी के फसल बीमा क्लेम राशि दिलाने का अनुरोध किया है। मालूम हो कि किसान हर साल लाखों रुपए की बीमा प्रीमियम जमा करवाते हैं, लेकिन फसल बीमा राशि के लिए उनसे सोसायटी उमरावगंज के चक्कर लगवा रहे हैं। समिति प्रबंधक संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। परेशान किसानों का कहना है कि हमने तुअर, तिल्ली मूंगफली, सोयाबीन आदि की फसलों की बुआई के अलावा धान की उपज भी खेतों में बोई थी।